मुंबई: अभिनेता से राजनेता बने प्रकाश राज ने अपने हालिया ट्वीट में 'नेपोटिज्म' से पैदा हुए सामाजिक अन्याय के बारे में बात की और बताया कि यह कैसे युवाओं के सपनों पर असर डाल रहा है। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन का जिक्र करते हुए, उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया जहां उन्हें भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ना पड़ा था। हैशटैग 'जस्ट आस्किंग' के साथ उन्होंने सुशांत के मामले को भाई- भतीजावाद से जोड़ते हुए ट्वीट किया।
प्रकाश राज ने लिखा, '# नेपोटिज्म मैं इससे होकर गुजरा हूं.. मैं बच गया हूँ ... मेरे जख्म मेरे अंदर गहरे हैं..लेकिन यह बच्चा #SushanthSinghRajput नहीं कर सका .. हम सीखेंगे .. हम सच में खड़े होंगे और ऐसे सपनों को नहीं मरने देंगे... #justasking'
उनका ट्वीट लाइक, रीट्वीट और कमेंट्स के साथ वायरल हो रहा है। उनके कई फॉलोवर्स ने उनके ट्वीट पर रिप्लाई भी किया है।
एक शख्स ने लिखा, '# नेपोटिज्म एक और दिखाई देने वाला वायरस है, जो न सिर्फ फिल्म उद्योग में बल्कि जॉब सेक्टर में बाकी जगहों पर भी मौजूद है। ... किसी को कुछ भी नहीं पता है.. बस कुछ समय के लिए सभी इस बारे में बात कर रहे हैं ... कुछ दिनों के बाद वही पुराना रूटीन चल पड़ेगा।'
एक अन्य फॉलोवर ने लिखा, 'बॉलीवुड में नेपोटिज्म केवल स्टार परिवारों को अपनी फिल्मों में अपने बच्चों को बढ़ावा देने तक सीमित नहीं है। यह उन निर्माताओं और निर्देशकों को दंडित करने के लिए भी इस्तेमाल होता है जो बाहरी लोगों को मौका देते हैं। यह बहुत ही नाटकीय और क्रूर है।'
प्रकाश राज ने सुशांत के नेपोटिज्म पर जिस बयान को शेयर किया, उसमें वह हिचकते हुए सोच सोच कर अपनी बात कहते नजर आ रहे हैं। वह बोलते हैं कि आप भले ही स्टार किड्स को मौका दीजिए लेकिन अगर आप अन्य प्रतिभावान लोगों को इंडस्ट्री में नहीं आने देते हैं तो एक दिन यह पूरा फिल्म उद्योग ढह जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।