एक्ट्रेस पायल रोहतगी को मिली बेल, नेहरू परिवार पर पोस्‍ट लिखने पर हुई थी जेल

बॉलीवुड
Updated Dec 17, 2019 | 16:02 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

नेहरू परिवार पर विवादित वीडियो पोस्‍ट करने के मामले में गिरफ्तार की गईं अदाकारा पायल रोहतगी को बेल मिल गई है।

Payal Rohatagi
Payal Rohatagi 

नेहरू परिवार पर विवादित वीडियो पोस्‍ट करने के मामले में गिरफ्तार की गईं अदाकारा पायल रोहतगी को बेल मिल गई है! राजस्‍थान के बूंदी की कोर्ट ने उन्‍हें बेल दे दी है। एक दिन पहले ही उन्‍हें लोकल कोर्ट के सामने पेश किया गया था और कोर्ट ने उन्‍हें आठ दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

बता दें कि पायल रोहतगी ने सितंबर में अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और नेहरू परिवार की महिलाओं के खिलाफ अभद्र कमेंट्स किए थे। 

36 चाइना टाउन, अगली और फगली जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पायल रोहतगी के खिलाफ राजस्थान यूथ कांग्रेस के महासचिव चर्मेश शर्मा ने बूंदी जिले के सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पायल को पुलिस ने नोटिस भी भेजा था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

सपोर्ट में आए थे शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पायल रोहतगी के लिए ट्वीट को गलत ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी को बेवकूफी भरा बताया था। शशि थरूर ने लिखा था- इसमें कोई शक नहीं है कि पायल रोहतगी के कमेंट्स काफी खराब, झूठे पर वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किए गए तर्कों पर होते हैं। लेकिन, उनकी गिरफ्तारी बेवकूफी है। उसे छोड़ देना चाहिए।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर