मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने महिलाओं के खिलाफ यौन अपराधों को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है जिसने सोशल मीडिया पर फैंस का ध्यान खींचा है। भारत में रेप जैसे मामल और यौन अपराधों से पीड़ित महिलाओं की हालत किसी से छिपी नहीं है। एक्ट्रेस ने इसी मुद्दे पर चोट करते हुए अपने मन की बात सोशल मीडिया पर शेयर की है। नवरात्रि पर्व के दौरान एक्ट्रेस के महिला सशक्तिकरण को लेकर लिखे इस पोस्ट का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है।
भूमि पेडनेकर ने अपने एक बयान में कहा, 'हम पर शर्म आती है! हमारे देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध किसी महामारी की तरह बन गए हैं। हम रोज ही महिलाओं के खिलाफ बेहद गंभीर अपराधों के बारे में सुनते रहते हैं। बलात्कार से दहेज से संबंधित मामलों में मौत तक होती है। बच्चियों से बूढ़ी महिलाओं तक, प्यार से लेकर नफरत भरे अपराधों तक, हर बात के लिए एक स्पष्टीकरण होता है।'
आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक हम तेजी से अपराधी को सजा देने का प्रावधान नहीं करते। इतने सख्त कानून कि कोई महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराध करने के बारे में सोचने से भी डरे। हमें और मजबूत पेट्रोलिंग चाहिए। युवा अवस्था से ही महिला अधिकारों और समानता के बारे में बच्चों को बताया जाना चाहिए।'
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा, 'हमारी सारी कोशिश महिलाओं और खूबसूरत देश के लिए एक सुरक्षित माहौल को बनाने की होनी चाहिए।'
गौरतलब है कि हाल ही में ट्रेन के अंदर बलात्कार का दहला देने वाला मामला सामने आया था, जिसने लोगों को झकझोर दिया था। इस तरह के एक के बाद एक कई मामले लगातार सामने आते हैं जब महिलाओं के खिलाफ निर्दयता से यौन अपराधों को अंजाम दिया जाता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।