मुंबई: सैफ अली खान एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स का निशाना बन गए हैं। अभिनेता आगामी फिल्म आदिपुरुष में लंकेश उर्फ रावण का किरदार निभाने वाले हैं। उन्होंने हाल ही में अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा था कि निर्देशक ओम राउत ने चरित्र को मानवीय और मनोरंजक बना दिया है। उन्होंने यहां तक कहा कि फिल्म का कथानक लंकेश की ओर से सीता के अपहरण को सही ठहराता नजर आएगा।
मुंबई मिरर ने सैफ के हवाले से अभिनेता की बात का जिक्र करते हुए कहा, 'एक दानव राजा की भूमिका निभाना दिलचस्प है, इसमें कम सख्ती नहीं है। लेकिन हम उसे मनोरंजन से भरपूर बना देंगे, सीता के अपहरण और राम के साथ युद्ध से पहलुओं और लक्ष्मण द्वारा उसकी बहन सुपरनखा के साथ नाक काटने के व्यवहार को दिखाएंगे।'
जब से अभिनेता का यह इंटरव्यू सामने आया, सैफ को सोशल मीडिया पर रह रहकर ट्रोल किया जा रहा है। जबकि कई यूजर्स ने तो आदिपुरुष के बहिष्कार की मांग की है, ऐसे भी लोग हैं जो हैशटैग #WakeUpOmRaut के साथ ट्वीट कर रहे हैं। कईयों ने सैफ को फिल्म से हटाने की मांग की है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, '#BoycottAdipurush जब तक यह सैफ अली खान फिल्म का हिस्सा है। तथ्यों को क्यों घुमा रहे हो @omraut ?? सीता अपहरण को सही ठहराते हुए और रावण को इंसानियत के प्रतीक के रूप दिखाने की बात सच नहीं है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कोई दूसरे की पत्नी के अपहरण को कैसे सही ठहरा सकता है?' # सैफअलीकान का बयान पूरी तरह से रामायण के विषय के खिलाफ है।'
एक यूजर ने लिखा, '#SaifAliKhan plz @omraut ने सैफ को कहा कि यह प्रभास की एक प्रतिष्ठित परियोजना है और हमारी फिल्म को जल्दी करो .. जल्दी से खत्म करो #WakeUpOmraut #Prabhas।'
कुछ अन्य ट्वीट और आदिपुरुष के खिलाफ सोशल मीडिया ट्रेंड देखें:
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष में राम की भूमिका में बाहुबली और साहो स्टार प्रभास हैं। फिल्म में सीता के प्रमुख किरदार को निभाने वाली महिला की घोषणा नहीं हुई है लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि यह पात्र कृति सेनन निभा सकती हैं। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।