मुंबई. अयोध्या में हो रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए देश के कोने-कोने से निधि समर्पण अभियान के तहत भक्त चंदा दे रहे हैं। अब बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी एनिवर्सरी के मौके पर मंदिर निर्माण में दान करने का ऐलान किया है।
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में अक्षय कह रहे हैं, 'कल रात मैं अपनी बेटी को कहानी सुना रहा था। एक तरफ वानरों की सेना थी। दूसरी तरफ लंका और बीच में था महासमुद्र।'
अक्षय आगे कहते हैं, 'वानर सेना बड़े-बड़े पत्थर उठाकर समुद्र में डाल रही थी। रामसेतु का निर्माण कर माता सीता को वापस जो लाना था। प्रभु श्रीराम किनारे बैठकर सब कुछ देख रहे थे।'
बहुत खुशी की बात है कि अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चूका है...अब योगदान की बारी हमारी है l मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे l जय सियाराम pic.twitter.com/5SvzgfBVCf — Akshay Kumar (@akshaykumar) January 17, 2021
अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान
अक्षय आगे कहते हैं, 'गिलहरी पानी में जाती और फिर किनारे पर लौट आती। रेत में लोट जाती। राम जी गिलहरी से पूछते तुम कर क्या रही हो। गिलहरी ने कहा कि मैं अपने शरीर को गीला करती हूं, रेत में लोटती हूं। ऐसा करके पत्थर के बीच की दीवारें भरती हूं।'
बकौल खिलाड़ी कुमार, 'अब हमारी बारी है। अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है। हम में से कुछ वानर बने। कुछ गिलहरियां बने और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देकर एतिहासिक भव्य राम मंदिर बनाने में साझेदार हो।
राम सेतु में आएंगे नजर
अक्षय कुमार आखिर में कहते हैं, 'मैं खुद करता हूं इसकी शुरुआत। मुझे विश्वास है कि आप भी मेरे साथ जुड़ेंगे। ताकि आने वाली पीढ़ियों को इस भव्य मंदिर से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन के संदेशों से चलने की प्रेरणा मिलती रहे।'
आपको बता दें कि अक्षय कुमार रामसेतु फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को केदारनाथ के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। दिवाली के मौके पर अक्षय ने फर्स्ट लुक शेयर किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।