मुंबई. कोरोना वायरस की इस मुश्किल घड़ी में अक्षय कुमार मदद के लिए सबसे आगे हैं। अक्षय ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी। अब खिलाड़ी कुमार ने बीएमसी को लगभग तीन करोड़ रुपए डोनेट किए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार ने ये तीन करोड़ रुपए बीएमसी को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE), मास्क और टेस्टिंग किट खरीदने के लिए डोनेट किए हैं। मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार बिना किसी को कुछ बताए बीएमसी की मदद कर रहे हैं।
बीएमसी के ज्वाइंट म्युनिसिपल कमिशनर आशुतोष सलिल ने कहा- 'कुछ दिन पहले अक्षय कुमार ने बीएमसी कमिशनर से बात की थी। हमें खुशी हैं कि वह अपनी तरफ से पूरा योगदान दे रहे हैं। अक्षय का ये पैसा जनरल फंड में जाएगा, इससे हम मास्क, ग्लव्स और रेपिड टेस्टिंग किट खरीदेंगे।'
अक्षय कुमार ने शेयर किया वीडियो
अक्षय कुमार ने बीएमसी कर्मियों का हौंसला बढ़ाने के लिए अपनी फोटो शेयर की थी। इस फोटो में उन्होंने पुलिस, डॉक्टर, नर्स, एनजीओ, वॉलंटीयर, सरकारी कर्मियों को धन्यवाद दिया था। फोटो में अक्षय हाथ में प्लैकार्ड लिए खड़े हैं। इसमें लिखा है- 'दिल से थैंक्यू।'
अक्षय कुमार ने फोटो के साथ लिखा- 'नाम: अक्षय कुमार, शहर: मुंबई, मेरे और मेरे परिवार की तरफ से पुलिस, नगर निगम के वर्कर्स, डॉक्टर्स, नर्स, एनजीओ, वॉलंटीयर्स, सरकारी कर्मचारी, विक्रेता, बिल्डिंग के गार्ड को दिल से थैंक्यू।'
डोनेट किए थे 25 करोड़ रुपए
अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट की घोषणा की थी। अक्षय ने लिखा- 'मैं अपनी बचत से नरेंद्र मोदी जी के पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये दान करने की शपथ लेता हूं। जिंदगियां बचाते हैं। जान है तो जहां है।'
अक्षय कुमार ने इंटरव्यू में कहा- 'इससे फर्क नहीं पड़ता कि हम कौन हैं, इस वक्त हर एक जान को बचाना बहुत ज्यादा जरूरी है। मैंने सिर्फ इसकी तरफ अपना छोटा सा फर्ज अदा किया है। ये मेरी मां की तरफ से भारत मां को है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।