Ira Khan on Trolls: आमिर खान की बेटी ने ट्रोलर्स को दी चेतावनी, मेरी मेंटल हेल्थ पर किए भद्दे कमेंट्स तो...

Ira Khan Warning to Trollers: आमिर खान की बेटी ईरा खान ने सोशल मीडिया पर मेंटल हेल्थ को लेकर एक वीडियो शेयर किया था। इस पर भद्दे कमेंट्स आए थे। अब ईरा ने भद्दे कमेंट्स करने वालों को सख्त चेतावनी दी है।

Aamir Khan Daughter Ira Khan
Ira Khan 
मुख्य बातें
  • आमिर खान की बेटी ईरा खान सोशल मीडिया पर डिप्रेशन पर वीडियो शेयर किया था।
  • ईरा खान के वीडियो पर कई भद्दे कमेंट्स आए थे।
  • ईरा ने अब भद्दे कमेंट्स करने वालों को सख्त चेतावनी दी है।

मुंबई. आमिर खान की बेटी ईरा खान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर बताया था कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं। इस वीडियो पर कई यूजर्स ईरा को ट्रोल करने लगे। ईरा खान ने ट्रोलर्स को सख्त चेतावनी दी है। 

ईरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी में चेतावनी देते हुए लिखा- ' मेरी मेंटल हेल्थ पर अगर आपने भद्दे कमेंट्स किए तो मैं आपके कमेंट को डिलीट कर दूंगी। आपने दोबारा कमेंट किया तो मैं आपको अपने पोस्ट पर कमेंट करने का अधिकार छीन लूंगी।' 

ईरा ने इससे पहले इंस्टा स्टोरी पर एक पोल भी चलाया था। इसमें उन्होंने पूछा था कि क्या मुझे अपनी मेंटल हेल्थ वाली पोस्ट पर नफरत और भद्द कमेंट्स को हटाना चाहिए? हालांकि, वह मुझे परेशान नहीं करते। इसमें 56 फीसदी यूजर्स ने हां के पक्ष में वोट दिया। 

शेयर किया था ये वीडियो
ईरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में वह कह रही हैं- 'मैं पिछले चार साल से क्लिनिकली डिप्रेस्ड हूं। एक साल से मैं अपनी मेंटल हेल्थ पर कुछ करना चाहती थीं लेकिन, मुझे पता नहीं था कि मैं क्या करुं।'

बकौल ईरा खान- ' मैंने सोचा कि आपको भी अपने सफर में शामिल किया जाए। मुझे उम्मीद है कि हम अपने आप को और बेहतर ढंग से जानेंगे और हमारी मेंटल हेल्थ बेहतर होगी। मैंने सोचा कि क्यों न आप लोगों के साथ ढेर सारी बात की जाए।'

लिखा- 'लोगों को बहुत कुछ कहना है'
ईरा ने अपने वीडियो के साथ एक लंबे कैप्शन में लिखा- 'कई चीजें चल रही है, कई लोगों को बहुत कुछ कहना है। चीजें बहुत ज्यादा कंफ्यूजिंग हैं और स्ट्रेस से भरी है। एक ही बार में सभी बातें कहना बहुत ही मुश्किल है।'  

ईरा खान अपनी पोस्ट में आगे लिखती हैं- 'मैंने कुछ रास्ता निकाला है कि कैसे लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में समझाएं। हमारे साथ आएं और इस सफर में जुड़े। एक बातचीत तो शुरू करें। हैप्पी वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर