अमिताभ बच्चन और उनके बेटे, एक्टर अभिषेक बच्चन को कोविड-19 पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 11 जुलाई से अमिताभ और अभिषेक का उपचार नानावती हॉस्पिटल में चल रहा है। अब हाल ही में पिता-बेटे की तबीयत को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन की हालत में सुधार है। 77 साल के अमिताभ बच्चन और 44 के अभिषेक बच्चन ने 11 जुलाई को ट्विटर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। दोनों फिलहाल नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में हैं।
नानावती अस्पताल से जुड़े एक सूत्र ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की स्वास्थ्य को लेकर जानकारी शेयर की है। सूत्र का कहना है कि दोनों की स्थिति स्थिर हैं और ट्रीटमेंट के बाद हालत में काफी सुधार है। हालांकि उन्हें कम से कम सात दिनों के लिए अस्पताल में ही रहना होगा।
अमिताभ बच्चन-अभिषेक बच्चन के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन(46) और उनकी आठ साल की बेटी आराध्या बच्चन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। अभिषेक ने रविवार को ऐश्वर्या और आराध्या के संक्रमित होने की खबर की सोशल मीडिया पर पुष्टि की थी। साथ ही बताया था कि मां और बेटी को घर में ही क्वारंटाइन किया गया है। अमिताभ ने सोमवार शाम को अपने फैन्स और शुभचिंतकों को उनके प्यार भरे संदेशों के लिए धन्यवाद दिया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।