मुंबई: बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेसेस के बीच ट्विटर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर वार पलटवार किए जा रहे हैं और इस बीच विचारधाराओं-राय भी अलग अलग रूप में देखने को मिल रही हैं। कंगना रनौत ने संसद में समाजवादी पार्टी की नेता और बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती जया बच्चन के भाषण का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके बाद अब अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कंगना पर निशाना साधा है।
एक ट्वीट में, स्वरा ने लिखा, 'बीमारू कंगना। शर्मनाक टिप्पणी! बस करो please. अपने ज़हन की गंदगी ख़ुद तक सीमित रखो, गाली देनी है तो मुझे दो.. मैं तुम्हारी बकवासें ख़ुशी ख़ुशी सुनूँगी और यह कीचड़ कुश्ती लड़ूँगी तुम्हारे साथ। बड़ों की इज़्ज़त भारतीय संस्कृति का पहला सबक़ है- और तुम तो कथित राष्ट्रवादी हो।'
कंगना के तीखे सवाल:
इससे पहले भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने अपने ट्वीट में जया बच्चन से सवाल पूछते हुए लिखा था, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हेरो के साथ सोने के बाद,मैंने इस इंडस्ट्री को फ़ेमिनिज़म सीखाया,थाली देश भक्ति नारीप्रधान फ़िल्मों से सजाई,यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'
जया बच्चन का संसद में भाषण:
बता दें कि संसद में, अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने अधिकांश बॉलीवुड सेलेब्स को 'ड्रग एडिक्ट' कहने वालीं कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था कि फिल्म जगत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच संसद में बीजेपी सांसद रवि किशन के भाषण का जिक्र करते हुए जया ने एक हिंदी कहावत का जिक्र किया और कहा था, 'कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।