अन्नू कपूर ने किया खुलासा, इस सुपरहिट फिल्म के लिए राज कपूर ने ली थी 1 रुपये फीस

बॉलीवुड
Updated Sep 21, 2019 | 22:48 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

एक्टर अन्नू कपूर ने हाल ही में खुलासा किया कि ब्लॉकबस्टर फिल्म तीसरी कसम के लिए राज कपूर ने केवल एक रुपये फीस ली थी।

Raj Kapoor and Annu Kapoor
Raj Kapoor and Annu Kapoor 
मुख्य बातें
  • एक्टर अन्नू कपूर हाल ही में सिंगिग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में गेस्ट जज के तौर पर पहुंचे
  • यहां उन्होंने दिवंगत एक्टर राज कपूर से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया
  • अन्नू कपूर ने बताया कि 1966 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए राज कपूर ने केवल 1 रुपये फीस ली थी

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक अन्नू कपूर हाल ही में फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आए। आयुष्मान खुराना स्टारर इस फिल्म में अन्नू कपूर ने उनके (आयुष्मान)  पिता का रोल निभाया था और उनके रोल को काफी पसंद किया गया। 

अन्नू कपूर हाल ही में सिंगिग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में गेस्ट जज के तौर पर पहुंचे। जहां उन्होंने दिवंगत एक्टर राज कपूर से जुड़ी एक खास बात बताई। दरअसल एक कंटेस्टेंट ने यहां मशहूर गाना 'पान खाए संईयां हमारो' गाया जो कि फिल्म तीसरी कसम का है। साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म में एक्टर राज कपूर और वहीदा रहमान लीड रोल में थीं। 

अन्नू कपूर ने शो में फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि तीसरी आंख में काम करने के लिए राज कपूर ने केवल 1 रुपये फीस ली थी। उन्होंने बताया, 'फिल्म तीसरी आंख के प्रोड्यूसर शैलेंद्र जी ने ही फिल्म के सभी गाने लिखे थे। और राज कपूर जी ने फिल्म में काम करने के लिए एक रुपये फीस ली थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।' 

नौटंकी से की थी करियर की शुरुआत

शो में अन्नू कपूर ने बताया कि वो गरीब परिवार से आते हैं। उन्होंने बताया, 'मैंने मजबूरी में नौटंकी से अपने करियर की शुरुआत की थी क्योंकि मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जो पैसों के मामले ज्यादा स्ट्रॉन्ग नहीं थी। क्योंकि मेरे पिता के पास ज्यादा पैसे नहीं थे इसलिए मैं आईएएस नहीं कर सका।' मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था इसलिए मैंने एक्टिंग को अपना करियर चुना और लैला मजनू और हरीशचंद्र जैसी नौटंकी से अपने करियर की शुरुआत की। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर