Anu Malik Mother Death: अनु मलिक की मां Bilquis Malik का निधन, Armaan Malik-Amaal Mallik ने दी दादी को विदाई

Anu Malik Mother Death: अनु मलिक की मां बिलकिस मलिक प्रसिद्ध कवि और गीतकार हसरत जयपुरी की बहन थीं। अमाल मलिक ने अंतिम संस्कार के वक्त पूरी की दादी की आखिरी इच्छा...

Anu Malik Brothers Abu Malik and Daboo Malik| Anu Malik Mother Bilquis Malik passed away| Armaan malik And Amaal malik grandmother death| अनु मलिका की मां का निधन| अरमान मलिक और अमाल मलिक की दादी का निधन|
अनु मलिक की मां का निधन। 
मुख्य बातें
  • अनु मलिक की मां बिलकिस मलिक का निधन हो गया है।
  • अबू मलिक ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा कि उनका शांति से निधन हो गया।
  • अरमान मलिक और अमाल मलिक ने दादी के लिए लिखा इमोशनल नोट। 

संगीतकार अनु मलिक की मां बिलकिस मलिक का निधन हो गया है। अनु मलिक, अबू मलिक और डब्बू मलिक की मां ने 25 जुलाई को आखिरी सांस ली। बिलकिस मलिक 86 साल की थीं और उन्हें सांताक्रूज कब्रस्तान में दफनाया गया। अबू मलिक ने इस खबर की पुष्टि की है और कहा कि उनका शांति से निधन हो गया।

दिवंगत संगीतकार सरदार मलिक की पत्नी बिलकिस को गुरुवार को जुहू के आरोग्य निधि अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। बिलकिस प्रसिद्ध कवि और गीतकार हसरत जयपुरी की बहन थीं।

अनु मलिक और उनके पूरे परिवार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार, बिलकिस को गुरुवार को स्ट्रोक का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई के आरोग्य निधि अस्पताल में एडमिट कराने के बाद उनका निधन हो गया। सिंगर और संगीतकार अरमान मलिक और अमाल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दादी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@armaanmalik)

अनु मलिक के भतीजे यानी डब्बू मलिक के बेटे अरमान मलिक ने दादी को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया। सिंगर ने अपने पोस्ट में लिखा, 'आज अपना सबसे अच्छा दोस्त खो दिया... मेरी दादीजान। मेरे जीवन का प्रकाश। कभी भी इस नुकसान को भर नहीं कर सकता। एक खालीपन जिसे मैं जानता हूं कोई नहीं भर सकता। आप अब तक के सबसे प्यारे, सबसे कीमती इंसान थे। मैं बहुत आभारी हूं कि मैं आपके साथ इतना समय बिता पाया। अल्लाह मेरा फरिश्ता अब तुम्हारे साथ है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@amaal_mallik)

अमाल मलिक ने भी दादी को अंतिम विदाई दी। अमाल ने लिखा, 'आज आपको अपने हाथों से दफनाना मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल काम था। मैं आखिरी बार गले मिलने के लिए रोया था, लेकिन आप पहले ही जा चुके थे। आप अपने पति के ठीक बगल में दफन होना चाहती थीं और मुझे खुशी है कि हम ऐसा कर पाए…। जैसे ही मैं चला गया, बारिश शुरू हो गई और मैंने आसमान की ओर देखा और यह जानकर मुस्कुराया कि आप ठीक वहीं हैं जहां आप होना चाहते थे, दादा के साथ। न पहले कोई था, न कोई बाद में होगा। दादी के साथ रविवार के नाश्ता नाश्ते के लिए आलू पराठे और रात के खाने के लिए पिज्जा पार्टियों थीं…।आप अपने बच्चों और पोते-पोतियों से प्यार करने के लिए जीते थे, आपने लंबी और कड़ी लड़ाई लड़ी। आप हमारे भीतर अंत तक जीवित रहेंगे। ओजी मलिक हमें छोड़कर चले गए हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर