मुंबई. बॉलीवुड में ड्रग्स मामले में एक्टर अर्जुन रामपाल से ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लगातार पूछताछ कर रही है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन रामपाल ने एनसीबी को पुरानी तारीख का प्रिस्क्रिप्शन दिया है, जिसमें उन्हें प्रतिबंधित ड्रग्स दिए गए हैं।
इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन रामपाल को ये प्रिस्क्रिप्शन दिल्ली के मनोवैज्ञानिक डॉक्टर रोहित गर्ग ने दिए हैं। इससे पहले अर्जुन रामपाल ने दावा किया था कि उन्होंने ड्रग्स नहीं लिए हैं।
डॉक्टर गर्ग ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत में कहा है कि, 'फिलहाल ये मामला कोर्ट के विचाराधीन है। मैं कुछ भी अभी नहीं बता सकता हूं। लेकिन, मैंने सभी डिटेल शेयर कर दी है। मैंने मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज किया है।'
एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन
मिड डे की रिपोर्ट से बातचीत में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि हमें उनके पिछले बयान और जो प्रिस्किप्शन जमा किया है उसमें एनडीपीएस एक्ट का उल्लंघन मिला है।
एनसीबी अधिकारी के मुताबिक, 'प्रिस्किप्शन की बात करें तो ये बात सभी जानते हैं कि उन्होंने जुर्म किया है। इसकी जांच एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 29 के तहत चल रही है।
नहीं दी है क्लीन चीट
एनसीबी की एक टीम ने अर्जुन रामपाल के घर पर रेड मारी थी और उनके कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को अपने कब्जे में ले लिया था। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने पूछताछ के बाद जानकारी दी कि अर्जुन रामपाल के केस में अभी जांच चल रही है। उन्हें क्लीन चिट नहीं दी गई है।
वानखेड़े ने आगे कहा कि अर्जुन रामपाल द्वारा एनसीबी को दिए गए बयान में अंतर पाया गया है और इसकी जांच जारी है। अगर आवश्यकता हुई तो हम उन्हें फिर बुलाएंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।