Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर की ये इच्छा पूरी न कर सकीं आशा भोसले, कहा- 'अब कभी नहीं खाऊंगी उनकी पसंद का खाना'

Rishi Kapoor Death: ऋषि कपूर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। अब आशा भोसले ने ऋषि कपूर के साथ अपनी आखिरी मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि वह उनकी इच्छा पूरी नहीं कर सकीं।

Asha Bhosle and Rishi Kapoor
Asha Bhosle and Rishi Kapoor 
मुख्य बातें
  • ऋषि कपूर के निधन से आशा भोसले काफी दुखी हैं।
  • आशा भोसले ने बताया कि वह ऋषि कपूर की इच्छा पूरी न कर सकीं।
  • आशा ने बताया कि ऋषि कपूर के साथ उनकी आखिरी मुलाकात कैसी थी।

मुंबई. ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं। लॉकडाउन के कारण फैंस और कई सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन नहीं कर पाए। सिंगर आशा भोसले ने कहा है कि मुझे ऐसा लगा कि मेरा चौथा बच्चा चला गया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में  आशा भोसले ने कहा है कि- 'जब मुझे उनके निधन की खबर मिली तो मैं रो पड़ी। मेरे तीन बच्‍चे हैं। वहीं, चौथा बच्‍चा ये था जो चला गया। मैं अब तक उनके परिवार के किसी भी सदस्‍य से बात नहीं की।'

अपन आखिरी मुलाकात के बारे में आशा ने बताया-'मैं करीब डेढ़ महीने पहले ऋषि कपूर से मिली थीं। उन्‍होंने मुझसे पूछा कि कब खाने पर बुला रही हो? मुझे पछतावा है कि अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के लिए जाने से पहले मैं उसे खाना नहीं खिला सकी।'

कभी नहीं खाऊंगी ये खाना
आशा भोसले ने कहा कि- 'मुझे नहीं लगता कि अब ऋषि कपूर की पसंदीदा खाना कभी बना पाऊंगी। उसको जो पसंद था, मैं बनाऊंगी भी नहीं और खाऊंगी भी नहीं। उन्हें शामी कबाब, कढ़ाई गोश्‍त और काली दाल काफी पसंद थीं।' 

आशा भोसले कहती हैं कि-'ऋषि ने आर.डी.बर्मन के साथ काम किया था। वह एक ऐसे आर्टिस्ट थे जो हमेशा मेरा फोन उठाया करते थे। अगर कभी फोन नहीं उठा पाते तो वापस जरूर कॉल किया करते थे।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
I had never seen this photo! Thanks to @asha.bhosle_officialfc08 A post shared by Asha Bhosle (@asha.bhosle) on

लता मंगेशकर को सता रही हैं याद 
आशा भोसले की बड़ी बहन स्वर कोकिला लता मंगेशकर को भी ऋषि कपूर की याद सता रही हैं। लता मंगेशकर ने उनकी फिल्म कर्ज का गाना ओम शांति ओम शेयर किया है। उन्होंने लिखा- 'ऋषि जी आप बहुत याद आ रहे हो। हमेशा आते रहोगे।'

अपने ट्वीट में लता मंगेशकर आगे लिखती हैं- 'ये सोचना पागलपन सा लगेगा मगर काश ऐसा हो सके कि जैसे आप कर्ज फिल्म में वापस आए थे, वैसे असल जिंदगी में वापस आ जाएं तो कितना अच्छा हो।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर