आयशा टाकिया और उनके बिजनेसमैन पति फरहान आजमी के साथ हाल ही में गोवा एयरपोर्ट पर रोके जाने का एक शॉकिंग वाकया हुआ। कपल अपने बेटे के साथ गोवा से लौट रहे थे और दो वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों ने उनपर नस्लवादी टिप्पणियां कीं। फरहान ने पूरी घटना के बारे में ट्विटर पर बताया है। उन्होंने गोवा हवाईअड्डे पर तैनात सुरक्षा पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में फरहान आजमी ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को एक अलग लाइन में खड़े होने के लिए कहा गया था और सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें शारीरिक रूप से छुआ भी।
आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रिय @CISFHQrs मैं @IndiGo6E 6386, 18:40 बजे मुंबई के लिए बोर्डिंग कर रहा था और इन अधिकारियों आरपी सिंह, एके यादव, कमांडर राउत और वरिष्ठ अधिकारी (एसपी श्रेणी) बहादुर ने जानबूझकर मुझे और मेरे परिवार (पत्नी और बेटा) को सिंगल किया। उन्होंने टीम को मेरा नाम जोर से पढ़ा।'
फरहान आजमी ने एक और ट्वीट कर लिखा, 'सुरक्षा डेस्क पर एक सशस्त्र पुरुष अधिकारी ने शारीरिक रूप से छूने की कोशिश की और मेरी पत्नी, बेटे को दूसरी पंक्ति में खड़े होने के लिए कहा, जबकि अन्य सभी परिवार सुरक्षा के लिए एक साथ खड़े थे। मैंने उनसे केवल इतना कहा कि किसी महिला को छूने की हिम्मत ना करो। उनसे दूरी बनाए रखें @CISFHQrs।'
फरहान ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'यह यहीं नहीं रुका! वरिष्ठ अधिकारी बहादुर ने फिर मुझे @CISFHQrs के गार्ड को अपने हाथ से इशारा किया, जो मेरी तलाशी लेने के लिए तैयार था। इस नस्लवादी **##** ने मेरी जांच करते समय एक गंदी सेक्शुअल टिप्पणी की। जेब में केवल 500 का नोट था (वीडियो ऑन रिकॉर्ड) @CPMumbaiPolice @aaigoaairport।'
फरहान आजमी के इस ट्वीट पर गोवा हवाई अड्डे द्वारा प्रतिक्रिया की गई। इसके जवाब में लिखा गया, 'यात्रा के दौरान आपको और आपके परिवार को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। कृपया निश्चिंत रहें इस मामले पर विधिवत ध्यान दिया जाएगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।