Chhichhore actress Abhilasha Patil passes away due to Covid 19: 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'छिछोरे', 'गुड न्यूज़', 'मलाल' जैसी कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल अब हमारे बीच नहीं रहीं। कोरोना वायरस के चलते उनका निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वह शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी में थीं लेकिन जब मुंबई लौटीं तो उन्हें कोविड-19 वायरस के कुछ लक्षण महसूस हुए। इसके बाद उनका टेस्ट पॉजिटिव आया था।
मराठी फिल्मों और टीवी सीरियल्स का जाना-पहचाना नाम और कई हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री अभिलाषा पाटिल 47 साल की थीं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में दाखिल कराया गया था, जहां पर दिनों-दिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। कुछ दिनों तक संघर्ष करने के बाद आखिर वह ये जंग हार गईं। उनके पीछे उनकी मां और एक बेटा रह गया है।
उनकी मौत की खबर से उनके करीब दोस्त और फैंस काफी दुखी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने 'ते अठ दिवस', 'बायको देता का बायको', 'परवास' और 'तुझा माझा अरेंज मैरेज' जैसी कई मराठी फिल्मों में काम किया। उन्होंने डिज्नी हॉटस्टार के वेब शो 'क्रिमिनल जस्टिस' के दूसरे सीजन में भी काम किया था।
कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक
देश इस समय कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में हैं। रोजाना चार लाख के करीब कोरोना केस सामने आ रहे हैं और कितने ही लोगों की जान चली जा रही हैं। अस्पताल फुल हैं, लोग ऑक्सीजन किल्लत से जूझ रहे हैं। कई दिग्गज सितारे कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं और कितने ही सितारों को हमने खो दिया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।