फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग' आज से पांच साल पहले 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई थी। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली में प्रभास, राणा दागुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन और सत्यराज ने मुख्य किरदार निभाया था।
यह पहली तेलुगु फिल्म थी, जिसे 100 करोड़ से ऊपर के बजट पर बनाया गया था। पहली फिल्म 180 करोड़ की थी जबकि सीक्वल लगभग 250 करोड़ की। दोनों फिल्में मिलाकर बाहुबली फ्रैंचाइजी करीब 430 करोड़ की फिल्म है। यह भारत में सबसे मंहगी फ्रैंचाइजी है।
बाहुबली ने रिलीज के साथ ही कई रिकॉर्ड बना लिये थे। फिल्म वर्ल्डवाइड 650 करोड़ की कमाई करने वाली पहली दक्षिण भारतीय फिल्म बनी थी। वहीं पहली गैर-हिन्दी फिल्म डबिंग के बाद 100 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। इसके साथ ही तेलुगू फिल्म के इतिहास में भी बाहुबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी।
Bahubali Special facts, आइए जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें
बेशक इतनी तैयारी के बाद ही बाहुबली इतनी बड़ी हिट बन पाई। अब देखना ये है कि क्या आने वाले समय में कोई और मूवी इस ऊंचाई को छू पाती है!
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।