Sonali Phogat Net worth, Assets and Property: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) अपने पीछे ढाई करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति छोड़ गईं। साल 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में आदमपुर सीट से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में बताया था कि उनके पास 2,74,11,640 रुपए की संपत्ति है।
'myneta.info' पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 10वीं पास (हरियाणा से साल 1995 में) फोगाट के पास तब साढ़े 12 लाख रुपए कैश थे, जबकि पांच लाख 11 हजार 640 रुपए उनके बैंक खाते (तीन अकाउंट्स- बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक में) में जमा थे।
यही नहीं, उनके पास 19 लाख 25 हजार रुपए की जूलरी थी, जिसमें 50 तोला सोना था। हालांकि, उनके पास न तो कोई गाड़ी थी और न ही कोई लोन आदि चल रहा था। हां, उनके पास 6.25 एकड़ की एक कृषि भूमि जरूर थी, जिसकी कीमत हलफनामे के अनुसार, दो करोड़ 15 लाख रुपए थी।
एफेडेविड में उन्होंने बताया था कि उनकी आय एक्टिंग, कृषि क्षेत्र और अन्य जरियों से होती है। साल 2018-19 के आयकर रिटर्न के मुताबिक, उनकी आय 5,38,847 रुपए थी।
दरअसल, 22 अगस्त को उनका देहांत हो गया था। वह 42 साल की थीं और उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। वह उस वक्त गोवा में थीं। सियासत के दौरान में आने से पहले वह मॉडलिंग-एक्टिंग की दुनिया में थीं।
'टिकटॉक' पर वीडियो रील्स बनाकर सोशल मीडिया सेसेंशन बनी थीं, जिसके बाद उन्हें कुछ समय बाद रिएलिटी शो बिग बॉस में भी आने का मौका मिला था। हरियाणवी फिल्म "छोरियां छोरों से कम नहीं होतीं..." में भी वह नजर आई थीं। वैसे, दूरदर्शन में एंकरिंग के साथ उन्होंने अपने करिअर का आगाज किया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।