Bollywood Throwback: लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष, रामविलास पासवान के बेटे और सांसद चिराग पासवान इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर व्यस्त हैं। हाल ही में उनके पिता राम विलास पासवान का निधन हुआ है और पूरा चुनाव कैंपेन चिराग पासवान ही कर रहे हैं। आपको बता दें कि चिराग नेता बनने से पहले अभिनेता थे। उन्होंने कंगना रनौत के साथ फिल्म से सिनेमा के पर्दे पर कदम रखा था। हालांकि प्रत्याशित सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अपने पांव पीछे खींच लिए और पिता के नक्शेकदम पर चल पड़े।
साल 2011 में डायरेक्टर तनवीर खान की फिल्म मिले ना मिले हम से चिराग पासवान ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में चिराग पासवान के अपोजिट कंगना रनौत थीं। नीरू बाजवा और सागरिका घाटगे भी इस फिल्म में लीड रोल में थे। यह फिल्म रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर पुरी तरह पिटी। इसके बाद चिराग पासवान ने एक्टर बनने का सपना त्याग दिया और 2014 के लोकसभा चुनाव में बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर गए और सांसद बने।
इस फिल्म में चिराग पासवान ने चिराग मेहरा नाम के शख्स का किरदार निभाया था जबकि कंगना रनौत ने अंशिका श्रीवास्तव का रोल अदा किया था। कबीर बेदी, पूनम ढिल्लों, दिलीप ताहिल भी अहम किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म में श्वेता तिवारी भी एक गाने में नजर आई थीं। चिराग पासवान 2019 में दोबार चुनाव लड़कर संसद पहुंचे।
फेमस हुआ था फिल्म का गाना
इस फिल्म को भले ही फुटेज ना मिला हो, लेकिन फिल्म का गाना 'नजर से नजर मिले' काफी फेमस हुआ था। इस गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया था। इस गाने को 8 करोड़ व्यूज मिले थे। यह गाना कंगना रनौत और चिराग पासवान पर ही फिल्माया गया था। वहीं इस फिल्म का दूसरा गाना 'हां यही प्यार है' भी काफी सुना गया था। इस गाने को शान और श्रेया घोषाल ने आवाज दी थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।