BMC sent notice to Sonu Sood: मुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने अभिनेता सोनू सूद को नोटिस भेजा है। सोनू ने कोरोना काल में अपनी बिल्डिंग को होटल में बदल दिया था। यह नोटिस इसी संबंध में दिया गया है। बीएमसी का कहना है कि आवासीय इमारत को होटल में तब्दील कर कॉमर्शियल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। नोटिस के माध्यम से अभिनेता को दो सप्ताह का समय दिया गया है ताकि वह फिर से होटल को आवासीय इमारत में तब्दील कर लें।
बता दें कि कोरोना काल में अभिनेता सोनू सूद ने गरीब, मजदूरों, छात्रों और जरूरतमंदों की खूब मदद की थी। पहली लहर में उन्होंने तमाम प्रवासियों को उनके गंतव्य तक बस, रेल और हवाई जहाज की मदद से पहुंचाया था। उसी दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए उन्होंने जुहू स्थित अपनी छह मंजिला इमारत को एक होटल के रूप में तब्दील कर दिया था ताकि वह लोग वहां रुक सकें।
अब बीएमसी ने इस मामले का संज्ञान लिया है और सोनू सूद द्वारा आवासीय परिसर को होटल में बदलने को अवैध बताया है। बीएमसी ने नोटिस में जरूरी दिशा निर्देश देकर तत्काल होटल को पुन: आवासीय इमारत के रूप में तब्दील कने का निर्देश दिया है। नोटिस में इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।
बता दें कि इस साल जनवरी में बीएमसी ने सोनू सूद के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। बीएमसी की शिकायत में कहा गया था कि बिना nod के सोनू सूद ने रिहायशी इमारत को होटल बना दिया। इस मामले में जुहू पुलिस से कार्रवाई करने की भी बात की गई थी। उसके बाद फरवरी में सोनू सूद ने बीएमसी की बात मान ली थी लेकिन उसके बाद भी उन्होंने इस प्रॉपर्टी में किया गया अवैध निर्माण नहीं हटाया। अब मजबूरन बीएमसी को सख्त तेवर दिखाने पड़े हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।