Hrithik Roshan Maternal Grandmother Padma Rani Omprakash Died: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नानी पदमा रानी ओमप्रकाश (Padma Rani Omprakash) का निधन हो गया है (Hrithik Roshan Maternal Grandmother Padma Rani Omprakash Died)। फिल्म इंफॉर्मेशन की एक खबर के अनुसार, आज सुबह-सुबह 3:00 बजे सोते समय ऋतिक रोशन की नानी पदमा रानी ओमप्रकाश ने अपनी आखिरी सांसे लीं (Padma Rani Omprakash Died)। बाद में उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट में हुआ।
रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की नानी (Hrithik Roshan Maternal Grandmother) पिछले 2 साल से रोशन परिवार के साथ रह रही थीं। तबीयत खराब होने की वजह से वह रोशन परिवार के साथ रहा करती थीं। पदमा रानी ओमप्रकाश डायरेक्टर और प्रोड्यूसर जे ओमप्रकाश (Film Maker J. Omprakas) की पत्नी थीं। 7 अगस्त 2019 के दिन फिल्म निर्माता जे ओमप्रकाश (Film Maker J. Omprakas) का निधन हो गया था। उन्होंने 93 की उम्र में मुंबई में अपनी आखिरी सांसे ली थीं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने नाना और नानी के बहुत करीब थे। वह अपने नाना को डेडा कहकर बुलाते थे। जब जे ओमप्रकाश का निधन हो गया था तब ऋतिक रोशन ने ही अपने नाना को मुखाग्नि दी थी।
जे ओम प्रकाश (Film Maker J. Omprakas) ने अपने फिल्मी करियर में भगवान दादा, आपके साथ, आखिर क्यों, अर्पण, आस पास, आशा, आशिक हूं बहारों का, अपनापन, आक्रमण और आप की कसम जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने आंधी, आंखों आंखों में आया सावन झूम के, आए दिन बहार के, आई मिलन की बेला और आस का पंछी समेत कई फिल्मों का निर्माण भी किया था। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन को अब फिल्म विक्रम वेधा में देखा जाएगा। इसके साथ वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर में भी नजर आने वाले हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।