अभिनेता सचिन जोशी ने मुंबई हवाई अड्डे पर अपनी गिरफ्तारी की खबर को फेक न्यूज बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। शाम को आई एक रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि जैकपॉट के अभिनेता और 2011 की फिल्म अंजान से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले सचिन जोशी को कल रात मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया है। लेकिन इस खबर को कुछ ही देर में सचिन ने फेक करार दे दिया और साथ ही ऐसी खबरों पर अपना गुस्सा भी निकाला।
आपको बता दें, सचिन जोशी फिल्म जगत का जाना माना नाम है। वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट पॉपुलर चेहरों में से एक हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2002 की तेलुगु फिल्म Mounamelanoyi से की थी। सचिन 2017 में भी खबरों में थे जब उन्होंने विवादास्पद किंगफिशर विला को 78 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो पहले विजय माल्या का था।
सचिन जोशी न टॉलीवुड में आशिकी 2 के रीमेक में काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने आदित्य रॉय कपूर के किरदार को पर्दे पर निभाया था। बॉलीवुड में उनकी पिछली फिल्म अमावस थी जिसमें वह नरगिस फाखरी के अपोजिट दिखे थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था।
सचिन जोशी ने 2012 में मॉडल और एक्ट्रेस उर्वशी शर्मा से शादी की थी। उर्वशी ने बाद में अपना नाम बदलकर रैना जोशी कर लिया। इस कपल के दो बच्चे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।