मुंबई: साल 2001 में सेलिना जेटली के मिस यूनिवर्स में चौथे रनर अप में रहने के बाद 69वीं अंतर्राष्ट्रीय मिस यूनिवर्स 2020 प्रतियोगिता में एडलिन कास्टलिनो ने तीसरी रनरअप रहकर दो दशक बाद एक बार फिर भारत का परचम बुलंद किया। वह दो दशकों बाद मिस यूनिवर्स में शीर्ष में 5 प्लेसमेंट पाने वाली पहली भारतीय प्रतिनिधि बनीं।
पेजेंट के दौरान एडलिन से जब पूछा गया कि क्या वह पेजेंट के बाद बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई देंगी। ऐसे में एडलिन ने कहा कि अभी उन्होंने इस पर कोई विचार नहीं किया है। लेकिन इस बीच क्या आप जानते हैं कि ब्यूटी पेजेंट रह चुकीं अधिकतर अभिनेत्रियां बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। आइए एक नजर डालते हैं ब्यूटी प्रतियोगिता जीतकर फिल्म जगत में आने वाली ऐसी ही अभिनेत्रियों पर।
रकुल प्रीत सिंह (Rakulpreet Singh):
रकुल प्रीत इन दिनों भारतीय हिंदी सिनेमा जगत की सबसे सफल और व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। इतना ही नहीं वह तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। वहीं अभिनेत्री ने साल 2011 में फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया, जिसमें उन्होंने पांचवा स्थान प्राप्त किया था। यहां उन्होंने पैंटालूंस फेमिना मिस फ्रेस, फेमिना मिस टैलेंटेड, फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल और फेमिना मिस ब्यूटीफुल आइज जीता था।
उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela):
अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना बनाने वाली उर्वशी रौतेला साल 2012 की मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। उर्वसी ने 17 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था। अभिनेत्री ने साल 2009 सिर्फ 15 साल की उम्र में ‘मिस टीन इंडिया’ का खिताब जीता था।
इसके 2 साल बाद अभिनेत्री ने मिस ‘एशियन सुपरमॉडल’ और साल 2011 में ‘मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर’ का खिताब अपने नाम किया था। इसे जीतने के बाद उर्वसी ने कई बॉलीवुड फिल्मों के प्रस्ताव को यह कहकर इंकार कर दिया था कि अभी उन्हें मिस यूनिवर्स की तैयारी करनी है। आखिरकार साल 2012 में अभिनेत्री ने मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब जीता, लेकिन उम्र विवाद के चलते उन्हें यह अवार्ड गंवाना पड़ा।
इसके बाद अभिनेत्री ने सनी देओल के साथ ‘सिंह साब दे ग्रेट’ से फिल्मीं दुनिया में कदम रखा। लेकिन अपने सपने को साकार करने के लिए अभिनेत्री निरंतर प्रयास करती रही और साल 2015 में उसी पेजेंट में वापस आई और एक बार फिर भारत का परचम बुलंद किया।
दिशा पाटनी (Disha Patani):
अपनी दिलकश अदाओं और अभिनय से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली दिशा पटानी सिनेमा जगत की सबसे मशहूर अदाकारा हैं। आपको बता दें फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले दिशा ने साल 2013 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ इंदौर प्रतियोगिता में भाग लिया था। जहां उन्होंने फर्स्ट रनर अप के रूप में स्थान हासिल किया था।
मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar):
मानुषी छिल्लर ने साल 2017 में विश्व की सबसे सुंदर लड़की का खिताब जीता था। मानुषी ने मात्र 20 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया। साल 2000 में मिस यूनिवर्स प्रियंका चोपड़ा के 17 साल बाद मानुषी छिल्लर ने मिस यूनिवर्स का ताज एक बार फिर भारत के नाम किया था। मानुषी अक्षय कुमार के साथ फिल्म पृथ्वीराज में डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मानुषी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के रिलीज होने से पहले मानुषी की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित विक्की कौशल के साथ अपनी दूसरी फिल्म साइन कर दिया है।
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde):
इन दिनों पूजा हेगड़े बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं में से एक हैं। पूजा हेगड़े ने अपने शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। पूजा ने मॉडलिंग के साथ अपने करियर की शुरुआत की और उन्होंने मिस इंडिया 2009 की प्रतियोगिता में भाग लिया। लेकिन उन्हें मिस इंडिया टैलेंटेड 2009 ऑनर की विजेता होने के बावजूद बाहर कर दिया गया। लेकिन पूजा ने हार नहीं मानी और साल 2010 में मिस इंडिया पेजेंट के लिए फिर से आवेदन किया। इसमें वह दूसरी रनर-अप रही और उन्हें मिस इंडिया साउथ का ताज पहनाया गया।
पूजा गुप्ता (Pooja Gupta):
‘गो गोवा’ की अभिनेत्री यानि पूजा गुप्ता से आप सब वाकिफ होंगे। पूजा ने साल 2011 में फिल्म ‘फालतू’ से अपने अभिनय की शुरुआत की। फिल्म में जैकी भगनानी मुख्य भूमिका में थे और यह कोरोयिग्राफर रेमो डिसूजा की पहली फिल्म थी। लेकिन फिल्मों में प्रवेश करने से पहले पूजा ने मिस यूनिवर्स साल 2007 में भाग लिया था, जहां उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था। यहां पर वह टॉप 10 में शामिल थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।