मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स की अक्सर उनके लुक्स को लेकर तारीफ की जाती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सितारे अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए सर्जरी और कई अन्य तरीकों का सहारा लेते हैं। अभिनेत्रियां अपने चेहरे, लिप्स और स्किन टोन को लेकर अक्सर मेडिकल मदद लेती पाई गई हैं हालांकि पुरुष एक्टर भी इससे अछूते नहीं हैं।
बीते समय में कई ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिनके एक समय बाल झड़ चुके थे लेकिन मेडिकल सर्जरी करवाकर उन्होंने अपने लुक्स को बरकरार रखा। यहां बॉलीवुड अभिनेताओं की एक लिस्ट दी गई है, जिन्होंने बड़े पर्दे पर शानदार दिखने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है।
अक्षय कुमार:
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने भी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई और संजय दत्त की तरह ही FUT को चुना। अक्षय पर पिछले दिनों विग पहनने का आरोप लगाया गया था और यह बताया गया था कि अभिनेता को अपने बालों से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।
संजय दत्त:
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपने करियर के शुरुआती वर्षों में गंजेपन की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। उनकी हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया यूएसए में हुई थी। 2013 में, संजय ने फॉलिक्युलर यूनिट ट्रांसप्लांट प्रक्रिया का विकल्प चुना था।
अमिताभ बच्चन:
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भी साल 2000 में हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।
गोविंदा:
अभिनेता गोविंदा लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर थे। कथित तौर पर, अभिनेता ने बालों को लेकर सलमान से सलाह ली थी, जिन्होंने खुद एक हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा का हेयर ट्रांसप्लांट किया गया था।
सलमान ख़ान:
2002 में, राधे अभिनेता सलमान खान को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने भारत में एक असफल हेयर ट्रांसप्लांट प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। जिसके कारण 2003 में सलमान गंजे हो गए थे। बाद में वे 2007 में दुबई गए और एक अमेरिकी सर्जन ने हेयर ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया को अंजाम दिया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।