मुंबई. बॉलीवुड में मंगलवार के दिन कई खबरें सुर्खियों में रही। कोरोना से जूझ रहे अक्षय कुमार अस्पताल से घर लौट आए हैं। वहीं, एक्ट्रेस पत्रलेखा के पिता का निधन हो गया है। वहीं, 26/11 मुंबई हमले के हीरो एनएसजी कमांडो मेजर संदीप कृष्णनन की बायोपिक मेजर का टीजर रिलीज हो गया है।
ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार की हेल्थ अपडेट शेयर की है। उन्होंने कार्टून द सिंपसन पर आधारित एक कैरिकेचर शेयर किया। इसमें पति और पत्नी साथ खड़े हैं। पत्नी के हाथ में मिसेज फनी बोन किताब है।
ट्विंकल खन्ना ने केरिकेचर के साथ लिखा, 'स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है।' इसके साथ ही ट्विंकल खन्ना ने #allizwell का इस्तेमाल किया है।
पत्रलेखा के पिता का निधन
राजकुमार राव की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पत्रलेखा के पिता का निधन हो गया है। पत्रलेखा ने सोशल मीडिया पर पिता की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे अंदर गुस्सा है, दुख है और मेरे पास शब्द भी नहीं है। ये तकलीफ, ये दर्द मेरे हर हिस्से को तोड़ रहा है। आप बिना कुछ कहे चले गए पापा।'
पत्रलेखा ने आगे लिखा, 'मैं आशा करती हूं कि मैं आपको हर रोज गर्व महसूस करवा पाऊं। इस खूबसूरत जिंदगी को देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया। मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करती हूं। आप हमेशा मेरा हिस्सा बने रहेंगे।'
रिलीज हुआ मेजर का टीजर
26/11 मुंबई आतंकी हमले के हीरो मेजर संदीप उन्नीकृष्णनन की बायोपिक मेजर का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में साउथ के पॉपुलर एक्टर अदिवी शेष संदीप उन्नीकृष्णनन के किरदार में नजर आएंगे।
सलमान खान ने भी सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। सलमान खान ने लिखा, 'इसे कहते हैं धमाकेदार टीज़र। इसे लॉन्च करके वाकई बहुत ख़ुश और गौरवान्वित हूं। पूरी टीम को बधाई और मेजर संदीप उन्नीकृष्णन को सलाम।'
दीपिका पादुकोण ने दिया इस्तीफा
दीपिका ने मामी (MAMI) फिल्म फेस्टिवल के चेयरपर्सन के पद से इस्तीफा दे दिया है। दीपिका ने घोषणा की है कि वह अब MAMIके बोर्ड का हिस्सा नहीं होंगी। उन्होंने प्रभावी रूप से फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष के रूप में इस्तीफा दे दिया है।
दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'MAMI के बोर्ड में होने और चेयरपर्सन के रूप में सेवा देना एक समृद्ध अनुभव रहा है। एक कलाकार के रूप में यह दुनिया भर के सिनेमा को और प्रतिभा को एक साथ से मुंबई लाना उत्साहित भा रहा था। मुंबई जो कि मेरा दूसरा घर।'
एक्टिंग छोड़ने वाले थे अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन फिल्म बिग बुल का प्रमोशन कर रहे हैं। जूनियर बच्चन ने बताया कि एक वक्त वह एक्टिंग छोड़ने का मन बना चुके थे। अभिषेक बच्चन ने कहा,'एक वक्त था, जब मुझे लगा कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखकर मैंने बहुत बड़ी गलती कर दी है।'
एक्टर आगे कहते हैं, ' मैं कुछ भी ट्राय कर रहा था वह सफल नहीं हो रहा था। मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि शायद मैं इस इंडस्ट्री के लिए नहीं बना हूं।' मेरे पिता ने कहा, 'मैंने कभी भी तुम्हें मैदान छोड़ना नहीं सिखाया है। हर दिन उठकर अपनी जगह बनाने के लिए लड़ना पड़ता है।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।