डॉक्टर मनमोहन सिंह के हाथ से वाइफ ने छीन ली थी रेवड़ियां- कपिल शर्मा का खुलासा
कपिल शर्मा अपने डिजिटल डेब्यू शो I am not done yet में स्टैंडअप कॉमेडी करते हुए नजर आए हैं। इस शो में कपिल शर्मा ने जहां अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र को किए विवादस्पद ट्वीट से लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से मुलाकात को लेकर कई मजेदार किस्से शेयर किए हैं। अपने शो में कपिल शर्मा ने साल 2019 में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में बताया कि, 'एक बार मुझे मनमोहन सिंह जी से मिलने का सौभाग्य मिला। वह मेरे शहर अमृतसर के बुद्धिजीवी भी हैं। मैं जब उनसे पहली बार मिला, तब सर्दियां हो रही थीं। उन्होंने रेवड़ियां मंगाई। उन्होंने मुट्ठी भर रेवड़ियां उठाई लेकिन, उनकी वाइफ ने उन्हें रोक दिया और कहा, 'डॉक्टर साहब आपको ये नहीं खाना है।' मैंने सोचा इस इंसान ने 10 साल तक देश चलाया। एक साल की एक रेवड़ी पकड़ो तो 10 तो खाने दो।'
अक्षय कुमार ने पूरी की फिल्म राम सेतु की शूटिंग
अक्षय कुमार के पास कई फिल्में हैं जो रिलीज के लिए तैयार हैं। इस बीच अक्षय ने अपनी फिल्म राम सेतु (Ram Setu) की शूटिंग भी खत्म कर ली है। एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी फिल्म राम सेतु का आखिरी दिन है। रामसेतु को बनाने के लिए वानर सेना, और मेरी फिल्म रामसेतु को बनाने के लिए मेरी सेना फिल्म सेट पर जश्न मनाते हुए। इस दौरान फिल्म की टीम रैप अप का जश्न मना रही है। वीडियो शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, 'मैंने फिल्म बनाते वक्त बहुत कुछ सीखा है। यह मानो फिर से स्कूल जाने जैसा था, बड़ी मेहनत की है हम सबने, बस आपका प्यार चाहिए।'
अमिताभ बच्चन बने नाना
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कपल कुणाल कपूर और नैना बच्चन के घर में आज खुशियां छाई हुई हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि यह कपल आज माता पिता बन गए हैं। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर कुणाल कपूर ने यह जानकारी दी कि उनके घर बेटे ने जन्म लिया है। इसी के साथ एक बार फिर अमिताभ बच्चन नाना बन गए हैं। आपको बता दें नैना बच्चन बिग बी की भतीजी हैं। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर यह जानकारी साझा करते हुए कहा की नैना और वह आज बहुत खुश हैं क्योंकि आज वह माता पिता बन गए हैं। जैसे ही एक्टर ने यह जानकारी दी वैसे ही सोशल मीडिया पर लोग शुभकामनाएं देने लगे।
Why I Killed Gandhi फिल्म रिलीज को रोकने के लिए याचिका
महात्मा गांधी पर बनी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग वाली याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर महात्मा गांधी पर बनी मूवी 'वाई आई किल्ड गांधी' (Why I Killed Gandhi) की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया था कि ओटीटी प्लैटफॉर्म पर 30 जनवरी को ये मूवी रिलीज हुई है, फिल्म के कंटेंट आपत्तिनजक हैं और महात्मा गांधी की छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और ऐसे में उस पर रोक लगाई जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर बैन की गुहार वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद-32 के तहत रिट तब दाखिल की जाती है जब मौलिक अधिकार के हनन का मामला हो। इस मामले में दाखिल याचिका में मौलिक अधिकार के हनन का मामला नहीं दिख रहा है।
आरआरआर इसी 25 मार्च 2022 को होगी रिलीज
बाहुबली फिल्म के डायरेक्टर एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर का फैंस पिछले चार साल से बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर फिल्म आरआरआर 7 जनवरी 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार थी। हालांकि, बढ़ते कोविड मामलों के कारण निर्माताओं को रिलीज स्थगित करनी पड़ी थी। अब आरआरआर की नई रिलीज डेट आ गई है। फिल्म आरआरआर के निर्मातों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके 2 रिलीज डेट फैन्स को बताई थीं। लेकिन अब फाइनली राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन की फिल्म आरआरआर की कंफर्म डेट आ गई है। अब फिल्म 25 मार्च 2022 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। आरआरआर फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर नया पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस की है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।