केरल के मलप्पुरम से हाल ही में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां एक हथिनी के साथ क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसकी जान ले ली गई। मलप्पुरम के कुछ लोगों ने हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मालूम हो कि यह हथिनी प्रेग्नेंट थी और इससे उसके बच्चे की भी जान चली गई।
इस घटना ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। हर किसी में उन लोगों के खिलाफ गुस्सा है, जिन्होंने यह किया। बॉलीवुड सेलेब्स भी इससे काफी नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने इस पर गुस्सा जताते हुए, दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने इस हथिनी की फोटो पोस्ट कर लिखा, 'शायद जानवर कम जंगली (वाइल्ड) हैं और इंसान कम इंसान। जो भी इस हथिनी के साथ हुआ वो दुखद, अमानवीय और अस्वीकार्य है। इसके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।'
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 'यही वजह है कि हमें जानवरों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कठोर कानून की आवश्यकता है।' वहीं आलिया भट्ट ने लिखा, 'भयानक.. बहत भयानक। हमें उनकी आवाज बनने की जरूरत है। क्या यह किसी तरह का भद्दा मजाक है? यह दुखद है।' ईशा गुप्ता ने लिखा, 'इंसानियत से मेरा विश्वास उठ गया। जो बोल नहीं सकते उन्हें टॉर्चर किया जा रहा है। हम धरती पर नहीं बल्कि नर्क में रह रहे हैं। अगली बार जब गणेश पूजा करें तब इसे याद रखें।'
एक्टर रणदीप हुड्डा ने इस घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया, 'एक प्रेग्नेंट हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिलाना बहुत अमानवीय काम है। यह अस्वीकार्य है। दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिए।' वहीं यूलिया वंंतूर ने इस घटना पर लिखा, 'हम कितने निर्दयी हो सकते हैं?'
यह दर्दनाक घटना उस समय सामने आई थी जब एक वन अधिकारी मोहन कृष्णन ने अपनी फेसबुक पोस्ट में इसके बारे में बताया। उन्होंने बताया था कि यह हथिनी खाने की तलाश में जंगल से बाहर पास के गांव में चली गई थी जहां वह खाने की तलाश में थी और इस दौरान कुछ लोगों ने उसे पटाखों से भरा हुआ अनानास खाने के लिए दे दिया जो उसके मुंह में जाकर फट गया। दर्द से कराहती हथिनी वहां एक नदी में जाकर खड़ी हो गई और यहीं पानी में खड़े-खड़े उसके प्राण निकल गए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।