बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी का 24 फरवरी 2018 को निधन हो गया था। श्रीदेवी दुबई में एक शादी में गईं थीं लेकिन वहीं होटल के बाथटब में डूबने से उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था और लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि श्रीदेवी अब इस दुनिया में नहीं हैं।
श्रीदेवी ने साल 1996 में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी लेकिन वो उनका पहला प्यार नहीं थे। इससे पहले श्रीदेवी का नाम कई बॉलीवुड एक्टर्स से जुड़ा था जिसमें जितेंद्र और मिथुन का नाम भी शामिल है।
श्रीदेवी को स्क्रीन पर देख उनके साथ काम करना चाहते थे बोनी
बोनी कपूर ने पहली बार 70 के दशक में श्रीदेवी को स्क्रीन पर देखा था और उन्हें देखते ही उनके साथ काम करने के बारे में सोचा था। बोनी चाहते थे कि श्रीदेवी उनकी फिल्म में काम करें और इसके लिए वो चेन्नई उनके घर गए, लेकिन वो अनी फिल्म की शूटिंग के लिए सिंगापुर गई हुईं थी जिसके चलते वो एक्ट्रेस से नहीं मिल पाए।
बोनी कपूर अपने दिमाग से श्रीदेवी को नहीं निकाल पा रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'इसके बाद मैंने श्रीदेवी को फिल्म सोलहवां साल में देखा, यह कोई ग्लैमरस फिल्म नहीं थी लेकिन उसने मुझपर बहुत असर किया जिसे मैं बयां नहीं कर सकता। वो हर समय मेरे दिमाग में थीं।'
फिल्म मिस्टर इंडिया साइन करना चाहते थे बोनी
बोनी कपूर ने फैसला किया कि वो फिल्म मिस्टर इंडिया के लिए श्रीदेवी को साइन करेंगे। बोनी कपूर ने श्रीदेवी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया था, 'मैं उनसे मिलने उनके सेट पर पहुंचा और उनसे मिला, जो कि मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा था। वो अजनबियों से आसानी से बात नहीं करती और उस समय मैं उनके लिए अजनबी थी। उन्होंने टूटी हिंदी और अंग्रेजी में कुछ बातें कहीं जिन्होंने मेरा दिल छू लिया और मैं उन्हें और ज्यादा जानना चाहता था।'
श्रीदेवी ने फिल्म के लिए मांगे थे इतने लाख
उस समय श्रीदेवी की मां उनकी प्रोफेशनल मीटिंग्स देखा करती थीं। जब बोनी उनसे मिलने चेन्नई गए तो उन्होंने 10 लाख रुपये फीस मांगी। बोनी ने बताया था, 'श्रीदेवी सबसे ज्यादा फीस पाने वाली अभिनेत्रियों में से थीं। मुझे पता था कि उन्होंने कुछ फिल्में 8-8.5 लाख रुपये में की है, ये उनकी मां का तरीका था। मैंने उनकी बात सुनी और कहा नहीं, मैं 11 लाख दूंगा। उन्हें लगा कि मैं मुंबई का कोई पागल प्रोड्यूसर हो जो उनकी मांगी गई फीस से ज्यादा दे रहा हूं और इस तरह मैं उनकी मां के करीब आया।'
श्रीदेवी को ऐसे इंप्रेस करते थे बोनी
जब फिल्म की शूटिंग शुरू हुई तब बोनी कपूर ने उन्हें इंप्रेस करने की हर कोशिश की फिर उन्हें बेस्ट मेकअप रूम देना हो या फिर बेस्ट कॉस्ट्यूम। बोनी ने इंटरव्यू में बताया था कि वो जब भी श्रीदेवी से मिलते थे उनसे और ज्यादा इंप्रेस हो जाते थे। उन्होंने कहा, 'उस समय मैं शादीशुदा था। मैं खुद को रोक नहीं पा रहा था और मुझे अपनी पहली पत्नी मोना को बताना था कि मुझे श्रीदेवी से प्यार हो गया है।'
इस बीच श्रीदेवी के पिता का निधन हो गया और बोनी कपूर उनके और उनके परिवार के साथ खड़े रहे और उनकी मदद की। इसके बाद श्रीदेवी को भी उनसे प्यार हो गया। इसके बाद बोनी कपूर ने अपनी पहली पत्नी मोना शौरी और दोनों बच्चों अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर को छोड़कर साल 1996 में श्रीदेवी से शादी कर ली। बता दें कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।