मुंबई: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आत्मकथा में फिल्मकार अनुराग कश्यप के साथ अपनी दोस्ती के बारे में लिखा है, 'अगर अनुराग या मैं कोई एक लड़की होते तो हम एक-दूसरे से शादी कर लेते।' काम को लेकर दोनों के बीच करीबी संबंध रहे हैं। उनकी दोस्ती की शुरुआत 2004 में ब्लैक फ्राइडे फिल्म से हुई और नेटफ्लिक्स सीरीज सेक्रेड गेम्स तक यह सफर शानदार रहा है। 10 सितंबर अनुराग अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर एक नजर हिंदी सिनेमा में शानदार अभिनेता और निर्देशक को जोड़ी पर।
नवाजुद्दीन लिखते हैं कि अनुराग उन्हें 'आइटम गर्ल' कहकर चिढ़ाते थे। उन्होंने आत्मकथा में लिखा, 'कुछ समय के बाद, उन्होंने कहना शुरू किया, तू तो मेरी आइटम गर्ल है!' और वह मुझे आज तक चिढ़ाते हैं। बड़ी ज़बरदस्त शादी होती हमारी! हम इधर-उधर घूमते रहते हैं, अगर हममें से कोई एक लड़की होती, तो हम एक-दूसरे से शादी कर लेते।'
अनुराग कश्यप की सुपरहिट फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ आए मौके के साथ नवाजुद्दीन ने ऐसा प्रदर्शन किया कि वह फिल्म जगत के शानदार अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हो गए। धारावाहिक किलर थ्रिलर रमन राघव 2.0 में उन्होंने एक बार फिर एक साथ काम किया और साथ सेक्रेड गेम्स के साथ दोस्ती को एक और यादगार मोड़ दिया।
सेक्रेड गेम्स से पहले एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था, 'जब नवाज और मैं सहयोग से ऊब जाएंगे, तो हम एक-दूसरे को तलाक देंगे। हम पहले से ही जानते हैं कि हमने एक साथ क्या किया है। अगर मेरे पास कुछ नया है, तो मैं नवाज के पास जाऊंगा, वरना मैं नहीं जीता। अगर मैं नवाज के साथ कुछ नया नहीं जोड़ रहा हूं, तो क्या बात है? बार बार एक ही तरह की चीज से मैं ऊब जाता हूं।'
अनुराग ने कहा कि नवाज के साथ उनका 'साइलेंट रिलेशनशिप' है। 2013 में एक टॉक शो में उन्होंने कहा था, 'हम तीन घंटे तक बात किए बिना भी एक विमान में बैठ सकते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।