Stella Tennant Death: तीन दशकों तक मॉडलिंग की दुनिया पर राज करने वाली ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनेंट का निधन हो गया है। 50 साल की उम्र में स्टेला टेनेंट इस दुनिया को अलविदा कह गईं। स्टेला के परिवार ने बुधवार को ब्रिटिश सुपरमॉडल के निधन की जानकारी सार्वजनिक की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को उनका निधन हुआ। स्टेला टेनेंट के निधन की खबर उनके पचासवें जन्मदिन से सिर्फ पांच दिनों बाद ही सामने आई है।
ब्रिटिश सुपरमॉडल स्टेला टेनेंट के निधन से उनके फैंस हैरान हैं। दुनियाभर से चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। स्टेला एक बेहद शानदार महिला होने के साथ हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत थीं और वह हमेशा याद की जाएंगी। स्टेला के परिवार ने उनकी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हुआ। वहीं स्थानीय प्रशासन की तरफ से मौत के संदिग्ध कारणों को लेकर इनकार किया गया है।
90 के दशकों के शुरुआती सालों में काम शुरू करने वाली स्टेला टेनेंट एंड्रोजीनियस स्टाइल और पिक्सी कट के लिए अपने फैन्स में मशहूर रही हैं। मशहूर ब्रांड्स के लिए स्टेला एक जाना पहचाना चेहरा रह चुकी हैं। उन्होंने कई ब्रैंड्स को एंडोर्स किया है। स्टेला ने कई नामी हाईप्रोफाइल शोज में भी हिस्सा लिया। मॉडलिंग की दुनिया में उनका नाम बहुत मशहूर था।
ब्रिटिश वोग ने एक श्रद्धांजलि में लिखा कि वह आखिरी बार 2018 में अपने कवर पर दिखाई दीं, 25 साल के निशान के बाद से वह पहली बार 1993 में 22 वर्ष की आयु की पत्रिका में दिखाई दी थी। उनकी शादी फ्रांसीसी फोटोग्राफर-ओस्टियोपैथ डेविड लासनेट से हुई थी और दंपति के चार बच्चे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।