पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से संकट से जुगर रही है। इस महामारी के चलते अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है और हालात अभी भी सामान्य नहीं है। वैश्विक आपदा को देखते हुए इस साल 73वें इंटरनेशनल कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन आगे के लिए टाल दिया गया है। फ्रांस के पेरिस शहर में होने वाला ये फिल्म फेस्टिवल अब स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से हो सकता है कि कान्स के रेड कारपेट पर अब दुनियाभर की एक्ट्रेस नजर नहीं आ सकें।
कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर एक ऑफिशियल बयान भी जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि हम स्वीकार करते हैं कि 73वां अंतर्राष्ट्रीय कान्स फिल्म महोत्सव स्थगित करने के अलावा अब कोई विकल्प नहीं बचा है। जून के अंत में और जुलाई की शुरुआत में इसे लेकर विचार किया जा सकता है। फ्रांस और विदेशों के कई प्रोफेशनल के साथ फेस्टिवल को लेकर लगातार चर्चा की जा रही है। सभी ने माना कि कान्स फिल्म इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण फेस्टिवल है। मई 12 से 23 के बीच आयोजित होने वाला कान्स फेस्टिवल अब जून-जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। बाद में स्थितियों को देखते हुए इसका आयोजन किया जाएगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।