Chup: Revenge of the artist: इस दिन रिलीज होगी सनी देओल, दुलकर सलमान की फिल्म चुप, गुरु दत्त से प्रेरित है फिल्म की कहानी

Chup: Revenge of the artist release date: फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट की रिलीज डेट जारी हो गई है। फिल्म 23 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली है। चुप में सनी देओल, दुलकर सलमान और पूजा भट्ट अहम रोल में हैं।

Chup Movie Teaser
Chup Movie 
मुख्य बातें
  • आर बाल्की की फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी।
  • फिल्म की कहानी फिल्म मेकर गुरु दत्त की जिंदगी पर आधारित है।
  • चुप में सनी देओल, पूजा भट्ट और दुलकर सलमान अहम रोल में हैं।

Chup: Revenge of the artist release date: पा, चीनी कम और पैडमैन जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आर बाल्की की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'चुप: ए रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। फिल्म में सनी देओल, पूजा भट्ट, साउथ के पॉपुलर एक्टर दुलकर सलमान और श्रेया धनवंतरी अहम रोल में हैं। फिल्म 23 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। फिल्म एक रोमांटिक साइकोपैथ थ्रिलर है। फिल्म के मेकर्स ने पोस्टर्स के साथ रिलीज डेट का खुलासा किया गया है।

चुप के जरिए पूजा भट्ट भी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने एक इंटरव्यू में बताया था कि चुप की कहानी दिवंगत एक्टर और फिल्म मेकर गुरु दत्त की जीवन पर आधारित है। फिल्म की कहानी एक ऐसे आर्टिस्ट की है, जो गलत आलोचना का शिकार हुआ है। इसके अलावा चुप के जरिए गुरु दत्त की साल 1959 में आई क्लासिक फिल्म कागज के फूल को श्रद्धांजलि दी गई है। पीटीआई से बातचीत में डायरेक्टर ने कहा था, 'फिल्म में गुरु दत्त जैसी संवेदनशीलता होगी।'   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Dulquer Salmaan (@dqsalmaan)

Also Read: सनी देओल की हिट फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे सलमान खान! जानें डिटेल्स

अमिताभ बच्चन ने दी है धुन
चुप के बारे में बोलते हुए आर बाल्की ने कहा, 'चुप एक से अधिक कारणों से विशेष है। मेरे लिए सबसे बड़ा कारण यह है कि यह एक म्यूजिक कंपोजर के रूप में अमिताभ बच्चन की आधिकारिक शुरुआत है। अमितजी ने चुप को देखा और अपने पियानो पर एक सहज मूल राग बजाया। फिल्म को फिर से जीवंत किया। यह फिल्म के लिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का उनका तरीका था, उन्होंने ट्रिब्यूट दिया। यह रचना, फिल्म को उनका उपहार है जो चुप का अंतिम शीर्षक ट्रैक होगा। मुझे नहीं लगता कि कोई कलाकार हो सकता है, जिसकी संवेदनशीलता बच्चन को हरा सकता है और चुप को उनका स्पर्श है!'

Chup Movie Teaser

फिल्म राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा निर्मित है। मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की, राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं। संगीत निर्देशक एस डी बर्मन, अमित त्रिवेदी, स्नेहा खानवलकर और अमन पंत हैं। साहिर लुधियानवी, कैफी आजमी, स्वानंद किरकिरे के गीत है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर