18 साल की उम्र में मिली 'ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट' कराने की सलाह, दीपिका पादुकोण ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Deepika Padukone breast implants Story: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक इंटरव्यू के दौरान लोगों से मिली सबसे खराब और सबसे अच्छी सलाह का खुलासा किया है। 18 साल की उम्र में किसी ने उन्हें बहुत अजीब सलाह दी गई थी...

Deepika Padukone worst Advice at the age of 18 that is breast implants
दीपिका पादुकोण। 
मुख्य बातें
  • दीपिका पादुकोण की अपनी बहुत बड़ी फैन फॉलोविंग है
  • फिलहाल दीपिका अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं
  • दीपिका ने बताया है कि उन्हें मिली सबसे घटिया सलाह क्या थी

Deepika Padukone breast implants Advice: दीपिका पादुकोण आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े नामों में से एक हैं। अपनी खूबसूरती और एक्टिंग स्किल के जरिए दीपिका पादुकोण ने पूरे देश में एक बड़ी फैन फॉलोविंग स्थापित की है। अब हाल ही में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एक इंटरव्यू के दौरान लोगों से मिली सबसे खराब और सबसे अच्छी सलाह का खुलासा किया है। सबसे खराब कमेंट को याद करते हुए दीपिका पादुकोण ने बताया कि उन्हें 18 साल की उम्र में किसी ने 'ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट' कराने का सुझाव दिया था।

अपने जीवन में मिली सबसे अच्छी के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया, 'शाहरुख खान अच्छी सलाह देते हैं और मुझे उनसे बहुत कुछ मिला है। मुझे उनसे मिली सबसे मूल्यवान सलाह में से एक थी कि हमेशा उन लोगों के साथ काम करना, जिन्हें आप जानते हैं कि आपके साथ अच्छा समय होगा, क्योंकि जब आप एक फिल्म बना रहे होते हैं तो आप जीवन भी जी रहे होते हैं, यादें बना रहे होते हैं और अनुभव बना रहे होते हैं।'

पढ़ें - अगस्त्य नंदा कर रहे हैं जोया अख्तर की सीरीज से डेब्यू, अमिताभ बच्चन के पोते ने लेनी शुरू की एक्टिंग क्लास!

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
(@deepikapadukone)

पढ़ें - माधुरी दीक्षित ने किया डिजिटल डेब्यू, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज

सबसे खराब सलाह का खुलासा करते हुए दीपिका ने बताया, 'मुझे सबसे बुरी सलाह ये मिली था कि ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट कराऊं। मैं 18 साल की थी और मुझे अक्सर आश्चर्य होता है कि मेरे पास इसे गंभीरता से न लेने की समझदारी कैसे थी।'

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका को हाल ही में गहराइयां फिल्म में देखा गया था, जिसमें अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्या करवा, नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। इस फिल्म को शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित किया गया था, जिसका प्रीमियर 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर