वेटेरन एक्ट्रेस दीप्ति नवल की तबीयत करीब एक महीने पहले खराब हो गई थी, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। दीप्ति इस समय हिमाचल प्रदेश में रह रही हैं जहां से वो जल्द चंडीगढ़ जाएंगी।
एक्ट्रेस ने हाल ही में ईटाइम्स से बात की और बताया कि उनकी तबीयत अब ठीक है। उन्होंने कहा, 'हिमाचल प्रदेश में अभी ठंड बढ़ रही हैं और मैं चंडीगढ़ जा सकती हूं।'
अचानक खराब हुई थी तबीयत
दीप्ति नवल ने अपने सेहत के बारे में बात करते हुए कहा कि इसकी शुरुआत अक्टूबर महीने में हुई थी। एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं पूरी तरह ठीक थी और किसी तरह की कोई परेशानी के लक्षण नहीं थे। अचानक से मुझे छाती में दर्द महसूस हुआ और फिर सांस लेने में परेशानी होने लगी। मैं नजदीक के अस्पताल में गई जहां मुझे कहा गया कि अगर मैं बड़े अस्पताल जाती हूं, तो ठीक हो जाऊंगी। मैं जल्दी से चंडीगढ़ के फोर्टिस अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की। यह स्मूद थी और एक घंटे में ही पूरी हो गई।'
अनुवांशिक थी ये परेशानी
एक्ट्रेस दीप्ति नवल ने अपनी तबीयत खराब होने के बारे में बात करते हुए कहा कि वो लंबे समय से अपनी डायट का बहुथ ख्याल रख रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'हार्ट की समस्या मेरे परिवार में है। डॉक्टरों ने बताया कि यह अनुवांशिक है।'
मालूम हो कि दीप्ति नवल ने साल 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो फिल्म चश्मे बद्दूर, अनकही, मिर्च मसाला, फिराक, मेमोरीज ऑफ मार्च, सौदागर, बवंडर, इंकार, यारियां और एनएच10 जैसी फिल्मों में दिखीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।