अब धर्मेंद्र के घर भी पहुंचा कोरोना वायरस, तीन स्टाफ मेंबर के पॉजिटिव मिलने के बाद एक्टर ने भी करवाया टेस्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यह वायरस अब एक्टर धर्मेंद्र के घर भी पहुंच गया है। उनके स्टाफ के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिसके बाद धर्मेंद्र ने भी अपना टेस्ट करवाया।

Dharmendra
Dharmendra 
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस अब एक्टर धर्मेंद्र के घर तक पहुंच गया है।
  • धर्मेंद्र के तीन स्टाफ मेंबर की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • इसके बाद धर्मेंद्र ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया है।

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। इसके मामलों में एक बार फिर से तेजी आई है। कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। अब यह वायरस एक्टर धर्मेंद्र के घर तक पहुंच गया है।

बरती जा रही एहतियात

एक्टर के जूहू स्थित घर के तीन स्टाफ मेंबर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ईटाइम्स की खबर के मुताबिक, 'अब हर संभव एहतियात बरती जा रही है और प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है। देओल परिवार बहुत सतर्क है और खास ख्याल रख रहे हैं। लेकिन इस वायरस की दूसरी लहर काफी रहस्यमयी है जिसने हर लॉजिक को मात दे रहा है।' 

आइसोलेशन में कर्मचारी

देओल परिवार से जुड़े एक सूत्र ने कहा, 'उम्मीद करते हैं कि देओल परिवार के जो कर्मचारी इस वायरस की चपेट में आए हैं वो जल्द स्वस्थ हो जाएं। खासतौर पर यह उन लोगों तक नहीं पहुंचना चाहिए जो पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए है। कोविड की चपेट में आए कर्मचारियों को पूरी तरह आइसोलेशन में रखने के लिए धरमजी और उनका परिवार पूरी सावधानी बरत रहा है, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। धरमजी पिछले कुछ समय से लोनावाला स्थित अपने फार्महाउस में थे लेकिन फिलहाल वो मुंबई में हैं।'

धर्मेंद्र ने करवाया कोविड टेस्ट

धर्मेंद्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, 'हालांकि मैंमे वैक्सीन लगवा ली थी और ठीक महसूस कर रहा हूं। लेकिन मैंने कोविड टेस्ट करवा लिया है जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।'

मालूम हो कि हाल ही में एक्टर आमिर खान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। उनसे पहले कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी और सतीश कौशिक समेत कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर