Dharmendra on Lata Mangeshkar. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने बीते रविवार अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर की मौत के बाद सेलेब्स उन्हें लगातार याद कर रहे हैं। दिवंगत सिंगर की मौत के बाद धर्मेंद्र ने बताया कि आखिरी दिनों में उनकी हालत कैसी हो गई थी। यही नहीं, धर्मेंद्र के मुताबिक आखिरी वक्त में वह लता मंगेशकर से अच्छी तरह से बात भी नहीं कर पाए थे।
इंडिया टुडे से बातचीत में धर्मेंद्र ने बताया कि, 'लता मंगेशकर अस्पताल में थीं। हमारा एक दोस्त उसी अस्पताल में काम करता है। मैंने उनसे कहा कि लता जी से बात करवा दें। मेरी फिर उनकी बहन उषा मंगेशकर से बात हुई तो उन्होंने कहां कि उन्हें गले के जरिए सांस भी दी जा रही है। मैंने उनसे कहा कि रहने दीजिए। इसके बाद हम दोनों की बात नहीं हो पाई। मैंने काफी कोशिश की लेकिन, उनके साथ बिताए गए सारे लम्हें याद रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार साल से लता दीदी उन्हें कोई न कोई गिफ्ट भेजा करती थीं।
नहीं किए अंतिम दर्शन
ई टाइम्स से बातचीत में एक्टर धर्मेंद्र ने बताया कि वो लता मंगेशकर की अंतिम यात्रा में शामिल होना चाहते थे लेकिन वो ऐसा नहीं कर सके। इसपर उन्होंने कहा, 'मैं बहुत परेशान और असहज था। मैं लता दीदी की अंतिम यात्रा में जाने के लिए एक बार नहीं बल्कि तीन बार तैयार हुआ। लेकिन हर बार मैंने खुद को रोक लिया। मैं उन्हें हमें छोड़कर जाते नहीं देखना चाहता था। मैं उनके निधन की खबर सुनने के बाद से बहुत परेशान था।'
कहा- 'डर दर्द में बदल गया'
लता मंगेशकर के निधन के बाद धर्मेंद्र ने Times Now Navbharat से कहा, 'चार दिन पहले मैंने बात की थी। डॉक्टर्स से भी मैं उनके बारे में पूछता था कि कैसी हैं वह। क्या ठीक हो जाएंगी? मैं भी उनके लिए सलामती दुआ करता था।'
बकौल धर्मेंद्र, 'ऐसी महान बहन, सिंगर, ऐसी आवाज अब नसीब नहीं होगी। वह हर त्योहार में कुछ न कुछ भेजती रहती थीं। वह मुझसे बहुत प्यार करती थीं। ऐसा होने का डर था अब ये डर दर्द में बदल गया। बात-बात पर अब वो मुझे हमेशा याद आएंगी। आज मैं बहुत ज्यादा दुखी हूं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।