100 बार हुआ रेप, बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, अब कान्स फेस्टिवल में दिखाई जाएगी आदिवासी लड़की पर बनी फिल्म

Dhummukudiya Cannes film festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार धूम्ककुड़िया फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। फिल्म की कहानी एक 14 साल की लड़की की है, जिसका 100 ज्यादा बार रेप हुआ।

Dhumukkudiya
Dhumukkudiya 
मुख्य बातें
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल इस साल 12 जुलाई से शुरू हो रहा है।
  • कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म धूम्ककुड़िया भी प्रदर्शित की जाएगी।
  • धूम्ककुड़िया फिल्म एक लड़की की कहानी है जिसका 100 बार रेप हुआ।

मुंबई. कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड के अलावा रीजनल फिल्म्स का भी बोलबाला हो रहा है। 12 जुलाई को होने वाले इस फिल्म फेस्टिवल में  'धूम्ककुड़िया' प्रदर्शित होने जा रही है। धूम्ककुड़िया 14 साल की आदिवासी लड़की की कहानी है, जिसका 100 से ज्यादा बार रेप हुआ था। 

फिल्म के डायरेक्टर नंदलाल ने बताया कि फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। नंदलाल नायक साल 2003 में अमेरिका से आदिवासी लोक संगीत के रिसर्च के सिलसिले में अपने गांव लौटे थे। इस दौरान वह 14 साल की एक लड़की से मिले थे। यह बच्ची बेहद शांत और किसी भी चीज को लेकर इच्छुक नहीं थी। नंदलाल ने जब लड़की का विश्वास जीता तो उसन बताया कि उसे मानव तस्करी के जरिए दिल्ली लाया गया।

Dhumkkudiya (2019) - IMDb

बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म
डायरेक्टर आगे कहते हैं, 'मुझे लड़की ने बताया कि उसे कई बार बेचा गया। यही नहीं, उसकी हत्या करने से पहले 100 से ज्यादा बार उसके साथ दुषकर्म किया गया। जब वह प्रेग्नेंट हुई तो उसे एक जगह पर बंद कर दिया गया था। यहां एक बाथरूम में उन्होंने बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद बच्चे को सूटकेस में बंद कर वह वहां से किसी तरह भाग गई। उसने रांची की ट्रेन पकड़ी, इसके बाद बस बदली और लंबा सफर तय करने के बाद अपने गांव पहुंची।'

May be an image of 1 person

फिल्म बनाने में नहीं की मदद
डायरेक्टर नंदलाल के मुताबिक लड़की की कहानी सुनकर वह डिप्रेशन में चले गए थे। इसके बाद उन्होंने अपनी रिसर्च छोड़कर फिल्म बनाने का फैसला  किया। जब उन्होंने फिल्म के लिए मदद मांगी तो किसी ने उनकी मदद नहीं की।  

May be an image of one or more people and text

नंदलाल ने फिल्म बनाने के लिए अपनी पूरी सेविंग 3.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। हालांकि, ये पैसे काफी नहीं थे इसके बाद सुमित अग्रवाल ने उनकी मदद की थी। फिल्म के लीड रोल में रिंकल कच्चप, प्रद्युमन नायक हैं। फिल्म के ज्यादातर एक्टर एनएसडी से हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर