Amitabh Bachchan-Dilip Kumar की शक्ति के रीमेक की खबर पर चौंकी सायरा बानो, बोलीं- ऐसी क्लासिक ना छुएं तो बेहतर

Saira Banu on Dilip Kumar-Amitabh Bachchan Film Shakti remake: फिल्म शक्ति बॉलीवुड की सुपर क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है। काफी टाइम से ऐसी खबरें हैं कि इसका रीमेक बनाया जा रहा है...

Saira Banu Said Dilip Kumar-Amitabh Bachchan Film Shakti Such classics should not be touched at all
दिलीप कुमार, सायरा बानो। 
मुख्य बातें
  • फिल्म शक्ति को बॉलीवुड की सुपर क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाती है।
  • शक्ति में दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के एक साथ स्क्रीन शेयर की है।
  • काफी टाइम से ऐसी खबरें हैं कि फिल्म शक्ति का रीमेक बनाया जा रहा है।

अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार स्टारर फिल्म शक्ति को बॉलीवुड की सुपर क्लासिक फिल्मों में से एक मानी जाता है। काफी टाइम से ऐसी खबरें हैं कि इसका रीमेक बनाया जा रहा है। निर्देशन रमेश सिप्पी इसके बारे में विचार कर रहे हैं। अब दिलीप कुमार की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने शक्ति के रीमेक को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सायरा बानो का कहना है, 'क्या, यह वास्तव में हो रहा है? ऐसी क्लासिक्स को बिल्कुल भी नहीं छूना चाहिए। दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन के लिए आप कैसे खड़े हो सकते हैं, जिनका बहुत बड़ा ओरा और ग्रेस है।'

'मुझे याद है कि कमाल अमरोही मेरी मां की फिल्म 'पुकार' का रीमेक बनाना चाहते थे, जिसमें उन्होंने नूरजहां की भूमिका निभाई थी। सोहराब मोदी ने रीमेक निर्माण करने का फैसला किया था। वो दिलीप साहब और मुझे, नूरजहां और जहांगीर का किरदार निभाने के लिए घर पूछने आए थे। दिलीप साहब ने उन्हें स्पष्ट रूप से समझाया कि सीनियर एक्टर्स का एक मुकाम होता है और हमारी राय ये है कि 'पुकार' का रीमेक बनाने का प्रयास, आप इस फिल्म को हाथ ना लगाएं।'


बेहद सादगी भरा जीवन जीते हैं दिलीप कुमार
दिलीप कुमार की सादगी के बारे में बात करते हुए सायरा बानो ने बताया, 'वह उन लोगों में से जो अपने किसी भी कर्मचारियों की प्लेट से भोजन उठाकर खा लेते हैं। उनके जिंदगी में कोई नखरे नहीं है। सूट उनकी दुनिया से बाहर है उनको असली आराम सफेद कुर्ता-पायजामा में मिलता है। जो खाना दे दो उनको, उसी में खुश रहते हैं। इसके अलावा, वह खुद भी कई चीजें पका सकते हैं। उनको अंडों से प्यार है, वह जानते हैं कि इसे कैसे बनाना है। वो कम से कम एक दर्जन तरीके के आमलेट बनाना जानते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर