मुंबई: दिलीप कुमार के भाई एहसान खान का बुधवार रात निधन हो गया था। महज 11 दिन पहले (21 अगस्त को) दिलीप कुमार के दूसरे भाई असलम खान का भी निधन हो गया था। दोनों ने COVID-19 के संक्रमण की चपेट में आ गए थे। असलम खान के निधन के बाद दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने ईटाइम्स से बात की थी और एक बार फिर गुरुवार को उनसे बात की गई।
बहुत दुखी और परेशान लग रहीं सायरा बानो ने कहा, 'दिलीप साहब को यह नहीं बताया गया है कि असलम भाई और एहसान भाई नहीं रहे। हम हर तरह की परेशान करने वाली खबरें उनसे दूर रखते हैं। जब अमिताभ बच्चन COVID-19 से संक्रमित होकर नानावती अस्पताल में भर्ती हुए थे, तब भी हमने उन्हें नहीं बताया था। अमिताभ उन्हें बहुत प्रिय हैं।'
डिहाइड्रेशन की वजह से बिगड़ी थी तबीयत:
दिलीप कुमार की मौजूदा हालत के बारे में पूछने पर सायरा बानो ने कहा, 'वह ठीक हैं और कुछ चीजों तक सीमित है। उन्हें क्वारंटाइन में रखना पहली प्राथमिकता है। लेकिन हाल ही में डिहाइड्रेशन की वजह से ब्लड प्रेशर में कुछ बदलाव हुए हैं और उनका उपचार चल रहा है।'
'एहसान भाई के लिए थी उम्मीद...'
एहसान खान के बारे में बात करते हुए, सायरा बानो ने कहा कि दिलीप साहब के भतीजों इमरान और अयूब ने आज अंतिम संस्कार किया। उन्होंने कहा, 'हमने सोचा था कि एहसान भाई ठीक हो जाएंगे। उन्होंने 2 सप्ताह तक संक्रमण के खिलाफ जंग लड़ी। लीलावती में भर्ती होने के बाद उनके ऑक्सीजन स्तर सहित कई महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर थे। लेकिन अचानक दोपहर के आसपास, उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई। जिसके बारे में मुझे डॉ. जलील पारकर ने बताया, और फिर उनकी हालत रात की और बिगड़ गई।'
आगे सायरा बानो ने कहा, 'दोनों को एक साथ खोना बहुत भयानक अनुभव है। कुछ दिन पहले COVID-19 की ही वजह से 51 साल की एक दोस्त को भी खो दिया था। यह कोई ईश्वरीय सजा है, पहले कभी ऐसी तबाही नहीं देखी थी। दुनिया कीमत चुका रही है। आइए अब हम भगवान से हमें माफ करने की प्रार्थना करें।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।