T Rama Rao Passes Away: सिनेमा जगत से बुरी खबर, अमिताभ की ‘अंधा कानून’ के डायरेक्टर टी रामा राव का निधन

अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ बनाने वाले निर्देशक टी रामा राव का चेन्नई में निधन हो गया है। 

Director T Rama Rao Passes Away
Director T Rama Rao Passes Away 
मुख्य बातें
  • निर्देशक टी रामा राव का चेन्नई में निधन हो गया है। 
  • 84 साल की उम्र में टी रामा राव ने आखिरी सांस ली।
  • काफी समय से उन्हें उम्र संबंधी बीमारियां थीं।

T Rama Rao Passes Away: अमिताभ बच्चन की सुपर हिट फिल्म ‘अंधा कानून’ और हिंदी सिनेमा की मशहूर बायोपिक ‘नाचे मयूरी’ बनाने वाले निर्देशक टी रामा राव का चेन्नई में निधन हो गया है। 84 साल की उम्र में टी रामा राव ने आखिरी सांस ली। काफी समय से उन्हें उम्र संबंधी बीमारियां थीं और हाल ही में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार तड़के अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। उनके परिवार ने बयान जारी कर टी रामा राव के निधन की जानकारी दी है। टी रामा राव का अंतिम संस्कार बुधवार शाम चेन्नई में होगा।

टी रामा राव हिंदी और तेलुगू सिनेमा का जाना माना नाम थे। उन्होंने साल 1966 से लेकर 2000 तक कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी अन्य लोकप्रिय तेलुगू फिल्मों में 'जीवन तरंगल', 'अनुराग देवता' और 'पचानी कपूरम' शामिल हैं। वहीं हिंदी की बात करें तो अमिताभ बच्चन स्टारर 'अंधा कानून', 'एक ही भूल', 'मुझे इंसाफ चाहिए' और 'नाचे मयूरी' उनकी उल्लेखनीय हिंदी फिल्में हैं। उन्होंने जीतेंद्र, रजनीकांत, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी जैसे सितारों को निर्देशित किया। 

अनुपम खेर ने जताया दुख

उनके निधन अनुपम खेर को गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अनुभवी फिल्म निर्माता और प्रिय मित्र #TRAmaRao जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैंने उनके साथ आखिरी रास्ता और संसार में काम किया जो मेरा सौभाग्य है। वह दयालु, आज्ञाकारी थे। उनमें ग्रेट सेंस ऑफ ह्यूमर था। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। शांति।"

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर