Diwali Box office Collection: क्‍या हाउसफुल 4 को मिलेगा दीवाली का फायदा? बीते वर्षों में ऐसी रही है कमाई

Box office collection: 25 नवंबर यानि आज एक साथ तीन फ‍िल्‍में र‍िलीज हुई हैं। तीनों ही फ‍िल्‍मों के मेकर्स दीवाली की छुट्टी का फायदा उठाना चाहते हैं। एक नजर अब तक द‍िवाली पर रिलीज हुई फ‍िल्‍मों की कमाई पर-

Diwali Box office Collection
Diwali Box office Collection 

Diwali Box office collection: 25 नवंबर यानि आज एक साथ तीन फ‍िल्‍में र‍िलीज हुई हैं। तीनों ही फ‍िल्‍मों के मेकर्स दीवाली की छुट्टी का फायदा उठाना चाहते हैं। त्‍योहारों को भुनाने का फ‍िल्‍म मेकर्स का पुराना फंडा है। ईद, दीवाली, होली, 26 जनवरी, 15 अगस्‍त जैसे मौकों पर फ‍िल्‍में रिलीज करके मेकर्स छुट्टी का लाभ उठाते हैं। इस दिवाली बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार की मल्‍टीस्‍टारर फ‍िल्‍म हाउसफुल 4, भूमि पेडनेकर और तापसी पन्‍नू की सांड की आंख, राजकुमार राव-मौनी रॉय की मेड इन चाइना रिलीज हुई हैं। आइये एक नजर अब तक द‍िवाली पर रिलीज हुई फ‍िल्‍मों की कमाई पर-

इस साल की फ‍िल्‍मों की बात करें तो फ‍िल्‍म बिजनेस की समझ रखने वालों का मानना है कि इस क्‍लैश की वजह से तीनों ही फ‍िल्‍में औसत कमाई करेंगी और फर्स्‍ट डे कलेक्‍शन का कोई रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगी। 25 नवंबर को जब तीनों फ‍िल्‍में रिलीज हो रही हैं, उस दिन धनतेरस है। यह एक ऐसा त्‍यौहार है जब सभी लोग खरीदारी और दीवाली की तैयारियों में व्‍यस्‍त होते हैं। ऐसे में फ‍िल्‍म देखने के लिए वक्‍त निकाल लेने वाले लोगों की संख्‍या कम होती है। अनुमान है कि हाउसफुल 4 पहले दिन 20 से 22 करोड़, सांड की आंख 1.5 से 2 करोड़ और मेड इन चाइना भी 1.5 से 2 करोड़ के आसपास कमा सकती है। 

 

 

बीते साल की बात करें तो दिवाली के एक दिन बाद आमिर खान और अमिताभ बच्‍चन की फ‍िल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान रिलीज हुई थी। इस फ‍िल्‍म ने पहले दिन पहले दिन जहां 52 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि खराब रिव्‍यूज के कारण  दूसरे दिन के कलेक्शन में लगभग 50 फीसदी की गिरावट आई थी।'

2017 में 19 अक्‍टूबर को दीवाली थी और इस दिन आमिर खान की फ‍िल्‍म सीक्रेट सुपरस्‍टार रिलीज हुई थी। वहीं एक दिन बाद रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन सिनेमाघरों में पहुंची थी। इन दोनों ही फ‍िल्‍मों ने बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता के नए कीर्तिमान रचे थे। उससे पहले 2016 में करण जौहर की ऐ दिल है मुश्‍किल और अजय देवगन की शिवाय रिलीज हुई थीं। ये दोनों ही फ‍िल्‍में दर्शकों को बहुत पसंद नहीं आई थीं। ऐ दिल है मुश्‍किल काफी परेशानियों के बाद 100 करोड़ में शामिल हो सकी थी, वहीं शिवाय तो 85 करोड़ पर आकर रुक गई थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर