Kunal Kohli Aunt Death: कोरोना वायरस से जंग हार गईं डायरेक्टर कुणाल कोहली की मासी, अमेरिका में हुई मौत

Kunal Kohli Maternal Aunt Death: फना और हम-तुम जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कुणाल कोहली की मासी कोरोना से जंग हार गई हैं। कुणाल कोहली की मासी का अमेरिका में निधन हो गया है।

Kunal Kohli
Kunal Kohli 
मुख्य बातें
  • फना, हम-तुम फिल्म के डायेरक्टर कोणाल कोहली की मासी का निधन हो गया है।
  • कुणाल कोहली की मासी कोरोना वायरस से संक्रमित थी।
  • कुणाल ने सोशल मीडिया पर मासी के निधन की जानकारी दी है।

मुंबई. कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक मरने वालों का आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा हो गया है। अब फना और हम तुम जैसी फिल्मों के डायरेक्टर कुणाल कोहली की मासी की भी इस वायरस के कारण निधन हो गया है। 

कुणाल कपूर ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर जानकारी दी है। कुणाल की मासी अमेरिका के शिकागो में रहती हैं। उन्होंने लिखा- ' आठ हफ्तों के संघर्ष के बाद COVID 19 के कारण मैंने अपनी मासी को खो दिया।' 

कुणाल ने आगे लिखा- 'हमारा परिवार काफी बड़ा है और सब काफी करीब हैं। इस वक्त हम साथ नहीं हो सकते। पांच बहनें, तीन भाई थे लेकिन बहने अलग होती हैं। उनका बॉन्ड अटूट होता है। सिर्फ मौत ही उन्हें अलग कर सकती थी।'

 

कार पार्किंग में बैठती थी बेटी
कुणाल अपने दूसरी ट्वीट में लिखते हैं- 'अपनी मां, मासी और मामा लोगों को इस वक्त साथ न देख पाना बहुत कठिन है।  यह उतना ही दर्दनाक है जितना कि उनको खोना। उनकी बेटी (मेरी कजिन बहन)हॉस्पिटल जाती, कार पार्किंग में कार में बैठी रहती।' 

डायरेक्टर लिखते हैं- 'उनकी बेटी कार पार्किंग में ही अपनी मां के लिए प्रार्थना करती, क्योंकि उसे हॉस्पिटल के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी।  इतना निष्ठुर है यह COVID। यह कोई तरीका नहीं है।'

  

मनीष मल्होत्रा ने लिखा ये पोस्ट
कुणाल कपूर की मासी मनीष मल्होत्रा की कजिन बहन थीं। मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। मनीष मल्होत्रा ने लिखा- मेरी सबसे प्यारी कजिन प्रमोद दीदी, जो अमेरिका में रहती हैं उनका निधन हो गया है। 


 

मनीष ने लिखा- 'उन्होंने पिछले सात हफ्तों में कोरोना का बहादुरी से सामना किया।' भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।' गौरतलब है कि कोरोना से दुनियाभर में मरने वालों का आंकड़ा तीन लाख 40 हजार से ज्यादा है।      
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर