मुंबई: अक्षय कुमार के फैंस को लंबे समय से यह बात जानने का इंतजार था कि अभिनेता की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' उन्हें कब देखने को मिलेगी और आखिरकार इसका जवाब सामने आ चुका है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो शुक्रवार, 30 अप्रैल को रोहित शेट्टी की यह पुलिस यूनिवर्स फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
बीते कुछ समय से अटकलें लग रही थीं कि यह अक्षय कुमार-स्टारर 30 तारीख को सिनेमाघरों में उतरेगी और अब एक सूत्र ने पुष्टि की है कि COVID की हालिया उथल-पुथल को नजरअंदाज कर दिया जाए तो, रिलायंस एंटरटेनमेंट के फैसले को और कुछ नहीं बदल सकता। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने कहा, 'वे काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, निश्चित रूप से, उन्होंने महाराष्ट्र में इस वर्तमान कोविड की लहर पर ध्यान केंद्रित नहीं किया है। लेकिन वे और इंतजार कब तक कर सकते हैं?'
सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में इस बात की भी जानकारी दी गई, 'वे अब मानते हैं कि अगर लोग 'वंडर वुमन' और' मास्टर 'के लिए आ सकते हैं, तो' सूर्यवंशी के लिए क्यों नहीं?'
इसके अलावा थिएटर मालिकों और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच विवाद अभी तक सुलझा नहीं है, जिसमें कॉरपोरेट पहले हफ्ते में टिकटों की बिक्री पर 65 प्रतिशत न्यूनतम मांग कर रहा था।
थिएटर मालिकों ने पहले ही रिलायंस के सामने अपनी परेशानी जाहिर की थी और कहा था कि उन्होंने मार्च 2020 में लॉकडाउन लागू होने के बाद से बहुत परेशानियों का सामना किया है और इसलिए इतनी मेहनत के बाद जल्द रिलीज से उन्हें और आर्थिक नुकसान होगा। ईटाइम्स के सूत्र का कहना है, 'यह एक प्रक्रिया है जो हो रही है, वार्ता अभी भी जारी है। कुछ बीच का रास्ता निकाला जाएगा।'
मूल योजना के अनुसार, 'सूर्यवंशी' 24 मार्च, 2020 को रिलीज़ होनी थी। इस हिसाब से फिल्म के रिलीज की तारीख एक साल से ज्यादा टल चुकी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।