FIR filed against singer Rahul Jain : मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड के मशहूर सिंगर - कपोंजर राहुल जैन के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। सिंगर पर 30 साल की महिला कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट ने रेप का आरोप लगाया है। हालांकि सिंगर ने इन अभी आरोपों को खारिज करते हुए फर्जी और बेबुनियाद बताया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...
ओशिवरा पुलिस स्टेशन में दर्ज स्टेटमेंट के अनुसार, 'महिला ने कहा कि राहुल जैन ने इंस्टाग्राम के जरिए उससे संपर्क किया था और उसके काम की तारीफ की थी। सिंगर ने महिला को अंधेरी में अपने फ्लैट पर विजिट करने को कहा था और उसे इस बात का भरोसा दिलाया था कि वो उसे अपना पर्सनल स्टाइलिस्ट नियुक्त करेंगे'। महिला ने बताया कि वो सिंगर के फ्लैट पर 11 अगस्त को गई थी। महिला ने आरोप लगाया कि सिंगर ने उन्हें अपना सामान दिखाने के लिए बेडरूम में बुलाया और उसका रेप किया। पुलिस के मुताबिक महिला उसके साथ फ्रीलान्स कॉस्ट्यूम स्टाइलिस्ट के तौर पर काम करती है।
महिला ने अपने बयान में कहा जब उसने सिंगर को रोकने की कोशिश की तो उसने उसके साथ मारपीट की। इतना ही सिंगर ने सबूतों को भी मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने राहुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें - निशा रावल और करण मेहरा के अलग होने पर रोहित साटिया ने तोड़ी चुप्पी, बोले- करण की लाइफ में है एमएम नाम की लड़की
राहुल जैन ने आरोपों को फर्जी और बेबुनियाद बताया है
जब राहुल जैन से इस मामले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैं उस महिला को जानता तक नहीं हूं। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप फर्जी और बेबुनियाद है। इससे पहले भी एक महिला ने मुझ पर ऐसा आरोप लगाया था। लेकिन मुझे न्याय मिला था। ये महिला उसी के साथ जुड़ी हुई हो सकती है। इससे पहले भी अक्टूबर महीने में राहुल के खिलाफ एक महिला ने रेप, जबरन गर्भपात जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।