Forbes list 2020: फोर्ब्स द्वारा जारी की गई दुनिया के 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेलेब्स की सूची में जगह पाने वाले अक्षय कुमार इकलौते भारतीय सेलिब्रिटी हैं। 366 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय कुमार इस सूची में जगह बनाने में कामयाब हो पाए हैं। यह कमाई जून 2019 से मई 2020 तक की है। 100 लोगों की इस सूची में अक्षय कुमार 52वें नंबर पर हैं। जून 2019 से लेकर अब तक अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, वहीं उन्होंने कई फिल्में साइन कर रखी हैं। मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज बीते साल रिलीज हुई थीं।
बीते साल 33 वें नंबर पर थे
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इस साल भी फोर्ब्स की सूची में शामिल भले ही हो गए हैं लेकिन बीते साल के मुताबिक उनकी रैंकिंग खिसक गई है। बीते साल अक्षय कुमार 490 करोड़ की कमाई के साथ 33 वें नंबर पर थे। कोरोना वायरस की वजह से अक्षय कुमार की कमाई इस साल प्रभावित हुई है।
टॉप पर काबिज काइली जेनर
फोर्ब्स की इस सूची में टॉप 10 सितारों की बात करें तो काइली जेनर, Kanye West, Roger Federer, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo), Lionel Messi, टेलर पेरी (Tyler Perry), Neymar, Howard Stern, Lebron James, ड्वेन जॉनसन Dwayne Johnson) जैसे सितारों ने जगह बनाई है।
अक्षय कुमार से पीछे रहे ये सितारे
ये फिल्में पाइपलाइन में
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते वह नहीं हो की। उससे पहले उनकी फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज भी कोरोना के कारण हटा दी गई। अक्षय कुमार के पास इन दोनों फिल्मों के अनावा पृथ्वीराज, अतरंगी रे, बच्चन पांडे जैसी फिल्में हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।