इस सीन के बारे में सोचकर आज भी टेंशन में आ जाते हैं गदर के डायरेक्टर, जोखिम में डाल दी थी बेटे की जान

गदर फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि गदर की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष की जान जोखिम में डाल दी थी।

Gadar film
Gadar film 
मुख्य बातें
  • गदर फिल्म को रिलीज हुए 19 साल से ज्यादा वक्त बीत गया है।
  • गदर फिल्म में सनी देओल के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था।
  • उत्कर्ष शर्मा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं।

मुंबई. सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर साल 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। 19 साल गुजर जाने के बावजूद इस फिल्म को टीवी पर काफी देखा जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे की जान जोखिम में डाल दी थी। 

गदर में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे 'गीते' का किरदार फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने निभाया था। दैनिक भास्कर
से बातचीत में बताया कि, 'एक सीन के लिए मैंने अपने बेटे की जान दांव पर लगा दी थी।'

अनिल शर्मा के मुताबिक, 'फिल्म के सीन में सनी को ट्रेन के ऊपर अमीषा पटेल के साथ एक बोगी से दूसरी बोगी पर दौड़ते-कूदते हुए जाना था। इस सीन में सनी के कंधे पर उत्कर्ष था।'

कर ली थी अपनी आंखें बंद
बकौल गदर के डायरेक्टर, ' जब ये सीन शूट हो रहा था उस दौरान ट्रेन 40 किलोमीटर की स्पीड से चल रही थी। मेरा दिल जोर-जोर से धड़क रहा था और मैंने अपनी आंखें बंद कर ली थीं।'

अनिल आगे कहते हैं, 'मुझे ये देखना काफी मुश्किल था। मेरी छोटी सी गलती मेरी बेटे की जान ले सकती थी। ट्रेन रुकी और कट की आवाज आई तब मैंने आंख खोली। मैंने देखा उत्कर्ष सनी के साथ खेल रहा था। तब मैंने राहत की सांस ली।' 

Sunny Deol's onscreen son from Gadar has grown up into a hottie and is ready for his Bollywood debut as the main lead

कमाए थे 70 करोड़ रुपए 
गदर फिल्म 18 करोड़ रुपए की लागत में बनी थी। फिल्म ने 70 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। अभी ये फिल्म रिलीज होती तो ये पांच हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन करती। 

गदर फिल्म बूटा सिंह की जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म के लिए 500 एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था, जिसमें अमीषा पटेल का सिलेक्शन हुआ था। लाहौर (पाकिस्तान) के हिस्से की शूटिंग लखनऊ में हुई थी।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर