Gangubai daughter on Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी शुक्रवार 25 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म की कहानी 60 के दशक की कमाठीपुरा रेड लाइट एरिया की सेक्स वर्कर गंगूबाई के जीवन पर आधारित है। हालांकि, गंगूबाई की बेटी बबीता ने कहा कि फिल्म में उनकी जिंदगी को गलत तरीके से दिखाया गया है।
दैनिक भास्कर से बातचीत में गंगूबाई की बेटी बबीता ने कहा, 'गंगूबाई फिल्म में मेरी मां को गलत तरीके से दिखाया गया है। जब किताब छपी थी, तब किताब वाले आए थे। संजय लीला भंसाली हमसे नहीं मिले। पैसा कमाने के लिए कुछ भी दिखाया जा रहा है। मेरी मां एक सोशल वर्कर थीं। उन्होंने अपनी सारी जिंदगी कमाठीपुरा और यहां के लोगों के लिए काम किया। अब उन्हें बदनाम करने के लिए फिल्म बनाई जा रही है।' वहीं, गंगूबाई की दत्तक पोती भारती ने कहा कि 'फिल्म शुरू के बाद हमे घर बदला पड़ा। हम फंक्शन में नही जा पा रहे। हमें अपने नंबर तक बदलने पड़े थे।'
Also Read: गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर हुआ रिलीज, आलिया भट्ट की दबंगई देख चौंक जाएंगे आप
गंगूबाई ने किया पालन-पोषण
बबीता ने कहा था कि, 'गंगूबाई ने मेरा पालन पोषण किया था। उन्होंने ही मेरी शादी करवाई थी। मेरे लिए वह मां के समान थीं। मेरे बच्चों की रानी। हम बचपन से ही उनसे जुड़े हुए हैं। कमाठीपुरा की लड़कियों को कोई भी तकलीफ होती तो गंगू मां ही थाने में जाकर उन्हें छुड़वाया करती थी। वह सादी सिंपल सफेद साड़ी और ब्लाउज पहना करती थीं। वह बिंदी नहीं लगाती थी। हर गुरुवार को वह फकीरों को पैसा बांटती और रविवार को रेस देखने के लिए जाया करती थीं।
तैयारी के लिए कमाठीपुरा गई थीं आलिया भट्ट
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट ने गंगूबाई काठियावाड़ी के किरदार के लिए काफी रिसर्च की थी। उन्होंने भाषा और उच्चारण के लिए कोचिंग ली थी ताकि फिल्म के दमदार डायलॉग वह सही तरीके से बोल सके और उनकी आवाज भी ठीक रहे।
गंगूबाई की अपने एरिया में पकड़ जानने के लिए वह मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा सेक्स वर्कर से भी मिली थीं। 60 के दशक की माफिया रहीं गंगूबाई भी कमाठीपुरा में ही रहती थीं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।