Himani shivpuri tells why she was missing from DDLJ Climax: जानी मानी अदाकारा हिमानी शिवपुरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के क्लाइमैक्स का हिस्सा नहीं थीं। साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। वहीं हिमानी शिवपुरी का रोल बेहद खास था और उनके के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था। हिमानी शिवपुरी ने काजोल की आंटी कम्मो कौर का किरदार निभाया था। फिल्म में हिमानी शिवपुरी और अनुपम खेर के रोमांटिक कनेक्शन दिखाया गया था। अनुपम खेर ने शाहरुख खान के पिता का रोल किया था।
इस फिल्म का क्लाइमैक्स भी काफी जबरदस्त था लेकिन इस मौके पर हिमानी शिवपुरी गायब थीं। वे एकमात्र कलाकार थीं जो फिल्म के क्लाइमैक्स में नहीं थीं। आदित्य चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के क्लाइमैक्स सीन के वक्त कुछ ऐसा हुआ था कि हिमानी शिवपुरी गैरमौजूद थीं।
एक इंटरव्यू में हिमानी शिवपुरी ने खुद बताया, 'उस समय मेरे पति का निधन हो गया था, इसलिए हमें बाहर जाना पड़ा। मैं अनजान शहर में अकेली थी और अपने पति के अंतिम संस्कार की व्यवस्था कर रही थी। उनकी अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने हरिद्वार ले जा रही थी। इसलिए मैं फिल्म के क्लाइमैक्स के वक्त मौजूद नहीं थी।'
हिमानी शिवपुरी फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के अनुभव के बारे में बात करती हैं और कहती हैं- 'मैं शाहरुख खान को दिल्ली थिएटर से जानती थी और एनएसडी के अनुपम खेर को भी जानती थी। कम्मो के किरदार को करने में काफी मजा आया। हम सब एक साथ खाना खाते थे। वो वक्त हमेशा इतना ताजा लगता है जैसे कल की बात हो। किसी ने भी नहीं सोचा था ये मील का पत्थर बनने जा रहा है। सभी ने पूरी मेहनत और खूबसूरती से काम किया। सब कुछ परफेक्ट रहा, एक जादू की तरह सब हो गया।'
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' अब तक की सबसे लंबी चलने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। शाहरुख खान, काजोल, हिमानी शिवपुरी और अनुपम खेर के अलावा, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल, मंदिरा बेदी और सतीश शाह ने इस फिल्म में अहम किरदार निभाए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।