मुंबई. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हाउसफुल 4 को आखिरकार इस त्योहार का जबरदस्त फायदा मिला। गोवर्धन पूजा के दिन फिल्म का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले लगभग डेढ़ गुना बढ़ गया है। हाउसफुल 4 ने चार दिन 87 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार को हाउसफुल 4 ने सोमवार को 34.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। ऐसे में फिल्म की कमाई बढ़कर 87.78 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। शुक्रवार को फिल्म ने 19.08 करोड़ का कलेक्शन किया था।
वीकेंड में हाउसफुल 4 की कमाई में गिरावट आई थी। शनिवार को फिल्म ने 18.81 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दिवाली के दिन फिल्म ने 15.33 करोड़ रुपए की कमाई की है। तरण आदर्श के मुताबिक मंगलवार से गुरुवार तक का बिजनेस काफी अहम होने वाला है।
सोमवार में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्में
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक हाउसफुल 4 सोमवार को सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इस मामले में पहले नंबर पर साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 है। बाहुबली 2 ने सोमवार को 39.81 करोड़ का कलेक्शन किया था।
मेड इन चाइना और सांड की आंख को भी फायदा
तरण आदर्श के मुताबिक गोवर्धन पूजा का फायदा मेड इन चाइना और सांड की आंख को भी मिला है। सांड की आंख के कलेक्शन में अच्छा उछाल आया है। वहीं, दर्शक मेड इन चाइन फिल्म भी देखने जा रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक सांड की आंख ने मंगलवार को 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म मेड इन चाइना ने मंगलवार को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।