मुंबई. विद्या बालन की फिल्म शेरनी हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इसके अलावा विद्या बालन को अकेडमी अवॉर्ड की चयन सीमित में शामिल किया गया है। अब शेरनी फिल्म की एक्ट्रेस के नाम नया रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। विद्या बालन के नाम पर इंडियन आर्मी ने फायरिंग रेंज का नाम रखा है।
विद्या बालन इस साल की शुरुआत में कश्मीर में भारतीय सेना द्वारा आयोजित 'गुलमर्ग विंटर फेस्टिवल' में अपने पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ हिस्सा लिया था। इस दौरान इंडियन आर्मी ने गुलमर्ग में एक सैन्य फायरिंग रेंज को विद्या बालन फायरिंग बालन रेंज नाम दे दिया है। विद्या बालन अपने किरदारों को नारी सशक्तिकरण और कई सामाजिक विषयों पर फिल्में बनाती हैं। इसके अलावा उन्होंने बॉडी शेमिंग पर कई बार बात कर चुकी हैं।
मुश्किल से भरा था सफर
विद्या बालन ने शेरनी से प्रमोशन के दौरान बताया था कि उन्हें कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। बॉलीवुड बबल से बातचीत में विद्या बालन ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं उस समय निराश हो गई थीं। बार-बार रिजेक्ट होने के कारण मैं बहुत रोया करती थीं। साल 2002 से साल 2003 के बीच मुझे महसूस होता था कि मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बन सकती हूं। लेकिन, हर सुबह नई होती थी। सूरज की किरण मुझे एक उम्मीद देती थी।'
इस फिल्म में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन की फिल्म शेरनी अमेजन प्राइम में रिलीज हुई है। शेरनी के बाद अब विद्या बालन तुम्हारी सुलु के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी के साथ नजर आने वाली हैं।
विद्या बालन को ऑस्कर एकेडमी ने अपनी गवर्निंग बॉडी का सदस्य बनने के लिए आमंत्रण भेजा है। विद्या बालन के अलावा इसमें , एकता कपूर और शोभा कपूर का नाम भी शामिल है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।