मुंबई. अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो-सिताबो को डिजिटल प्लेटफॉर्म में रिलीज होने वाली है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद आखिरकार ये फिल्म 12 जून को रिलीज होगी। अब आईनॉक्स फिल्म थिएटर ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है।
आईनॉक्स ने एक लेटर जारी किया है। इसमें उन्होंने गुलाबो-सिताबो के थिएटर से पहले डिजिटल रिलीज पर नारज हैं। उन्होंने लिखा- 'INOX पिछले कई साल से वर्ल्ड क्लास थिएटर बनाने में अपने पैसे लगा रहा है। इसका मकसद केवल ये है कि लोगों तक अच्छा सिनेमा पहुंचे।'
लेटर में आगे लिखा- 'इस मुश्किल की घड़ी में ये बेहद दुखद है कि हमारे एक पार्टनर पिछले कई साल से चले इस रिश्ते को नहीं निभा रहे हैं। वह भी तब जब हमें कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की जरूरत है।'
प्रोड्यूसर से की ये विनती
Inox ने अपने बयान में आगे लिखा- 'ये अपने आप में ऐसा पहली बार हो रहा है। ये हमारी पार्टनरशिप को तोड़ रहा है। हम और कंटेंट प्रोड्यूसर काफी वक्त से पार्टनर है। हम ये दोहराना चाहते हैं कि इससे रेवेन्यू को काफी झटका लगेगा।'
लेटर में लिखा- 'हम सभी कंटेंट क्रिएटर से विनती करते हैं कि वह काफी पुराने थिएटर सिस्टम को नहीं छोड़े और डिजिटल प्लेटफॉर्म में फिल्में रिलीज न करें। इसके अलावा वेल्यू चेन में मौजूद सभी लोगों के हितों का ख्याल रखें।'
ऐसी है फिल्म की कहानी
आयुष्मान ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुलाबो सिताबो अब 12 जून का रिलीज होने वाली है। खास बात ये है कि आयुष्मान- अमिताभ की ये फिल्म थिएटर की बजाए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर की जाएगी। ये एक शख्स और उसके किराएदार की कहानी है।
आयुष्मान ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं। इस 12 जून को गुलाबो सिताबो का प्रीमियर। पोस्टर में आयुष्मान कंफ्यूज लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं अमिताभ के एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।